नैनीताल: बुधवार को देर रात नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा पुलिसकर्मियों के बंपर तबादले किए गए। आइए आपको बताते हैं कि अब किसे कहां तैनाती मिली है।
Transfer of police officials in nainital
1. निरीक्षक अरूण कुमार सैनी को पुलिस लाईन के पदभार से मुक्त कर प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
2. निरीक्षक हरेंद्र चौधरी– प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी के पदभार से मुक्त कर प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी
3.निरीक्षक उमेश कुमार मालिक–प्रभारी साईबर सैल (चुनाव प्रकोष्ठ) से के पदभार से मुक्त कर प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी की जिम्मेदारी
4 निरीक्षक हेम चन्द्र पंत–पुलिस लाइन के पदभार से मुक्त कर प्रभारी साईबर सैल (चुनाव प्रकोष्ठ) की जिम्मेदारी
5. उo नि0 विजय पाल–प्रभारी एसओजी के पदभार से मुक्त कर थाना हल्द्वानी की जिम्मेदारी
6. उo नि0 अनीस अहमद–प्रभारी चौकी बैलपड़ाव के पदभार से मुक्त कर प्रभारी एसओजी की जिम्मेदारी
7. उo नि0 विरेंद्र सिंह बिष्ट–थानाध्यक्ष भीमताल के पदभार से मुक्त कर थाना मुखानी की जिम्मेदारी
8. उo नि0 जगदीप सिंह नेगी–प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव के पदभार से मुक्त कर थानाध्यक्ष भीमताल की जिम्मेदारी
9. उo नि0 प्रकाश पोखरियाल–प्रभारी चौकी गर्जिया के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव की जिम्मेदारी। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
10. उo नि0 राजवीर सिंह नेगी–थाना काठगोदाम के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी गर्जिया की जिम्मेदारी
11. अ०उoनि0 त्रिभुवन सिंह–प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी के पदभार से मुक्त कर थाना भीमताल की जिम्मेदारी
12. उo नि0 पंकज जोशी–पुलिस लाइन के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी की जिम्मेदारी
13. उo नि0 जसबीर सिंह–प्रभारी चौकी सलडी के पदभार से मुक्त कर थाना कालाढूंगी की जिम्मेदारी
14. उo नि0 श्री विजय कुमार–प्रभारी चौकी धारी के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी सलडी की जिम्मेदारी
15.उo नि0 अरूण सिंह राणा–थाना भीमताल के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी धारी की जिम्मेदारी
16. महिला उoनि0 सुनीता कुंवर–प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी के पदभार से मुक्त कर थाना काठगोदाम की जिम्मेदारी
17. महिला उoनि0 लता खत्री–थाना काठगोदाम के पदभार से मुक्त कर प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी की जिम्मेदारी
18. उo नि0 गुलाब सिंह–प्रभारी चौकी ज्योलिकोट के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी बैलपडाव की जिम्मेदारी
19 उo नि0 श्याम सिंह बोरा–थाना तल्लीताल के पदभार से मुक्त कर प्रभारी चौकी ज्योलिकोट की जिम्मेदारी