देहरादून: देश में कोरोना के केस फिर बढ़ने लगे हैं। कोरोना के नए वेरिएंट जेएन.1 ने भी देश में दस्तक दी है।
Latest update about Covid JN.1 variant in Uttarakhand
कई राज्यों में इसके केस मिले हैं। जिसके बाद उत्तराखंड का स्वास्थ्य महकमा भी अलर्ट मोड पर है। दो दिन पहले यहां कोविड को लेकर गाइडलाइन जारी की गई थी। गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिलाधिकारियों, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व स्वास्थ्य अधिकारियो की बैठक भी हुई। कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज के सरकारी अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड और अन्य व्यवस्थाएं कड़ी कर दी गई हैं। लोगों से अपील की गई है कि फ्लू का पता चलते ही तुरंत जांच कराएं। कैंसर, शुगर, किडनी और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को इस Covid JN.1 Variant से अधिक सावधान रहने की सलाह दी गई है। बच्चे और बुजुर्ग इससे बेहद सावधान रहें। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
दून अस्पताल के सीएमएस अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हम नए Covid JN.1 Variant के लिए टेस्टिंग बढ़ाएंगे और पोर्टल पर मरीजों की संख्या भी अपडेट करते रहेंगे। कोविड-19 के लिए 20 बेड का ऑक्सीजन वार्ड तैयार किया गया है और 09 बेड का आईसीयू वार्ड भी आरक्षित किया गया हैं। प्रदेश के सभी अस्पतालों में व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कोविड की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की जाए। सभी कोविड पॉजिटिव सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग भी जरूर की जाए। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि सभी जिलाधिकारियों से कहा गया है कि वह आमजन में कोविड संबंधित भ्रांतियों को बढ़ने ना दें और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक सूचनाओं का ही अनुपालन करें। डॉक्टरों ने कहा कि नया वेरिएंट पिछले वेरिएंट से बहुत अलग नहीं है, लेकिन कैंसर, शुगर, किडनी और दिल की बीमारी से पीड़ित लोगों को Covid JN.1 Variant से अधिक सावधान रहने की सलाह दी गई है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि सभी कोरोना गाइडलाइन का पालन करें।