उत्तराखंड देहरादूनTruck fell into deep ditch in Dehradun Vikasnagar

Uttarakhand news: देहरादून में गहरी खाई में गिरा ट्रक, एक व्यक्ति की मौके पर मौत

Dehradun Truck Hadsa ट्रक में सरकारी सस्ते गल्ले का खाद्यान्न था, जिसे विकास नगर से त्यूणी की ओर ले जाया जा रहा था।

Dehradun Truck Hadsa: Truck fell into deep ditch in Dehradun Vikasnagar
Image: Truck fell into deep ditch in Dehradun Vikasnagar (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून के विकासनगर से एक हादसे की खबर सामने आई है।

Truck fell into deep ditch in Vikasnagar

यहां हरिपुर कोटी इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में सरकारी सस्ते गल्ले का खाद्यान्न था, जिसे विकास नगर से त्यूणी की ओर ले जाया जा रहा था। जिसके बाद कुछ ही दूर पहुंचने पर चालक ने ट्रक से अपना नियंत्रण खो दिया। इस वजह से ट्रक क्वानू के पास गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने एसडीआरएफ को सूचित किया। इसके बाद एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। टीम ने तीन सौ मीटर गहरी खाई में उतरकर ट्रक चालक के शव को रेस्क्यू किया. एसडीआरएफ के एडिशनल उपनिरीक्षक मनीष चौहान ने बताया शव को खाई से बाहर निकाल कर मुख्य मार्ग तक पंहुचाया गया। जिसके बाद एम्बुलेंस के माध्यम से शव को अस्पताल भेजा गया है। ट्रक चालक की पहचान त्रिलोक सिंह( 40) निवासी ग्राम जैती, अल्मोड़ा के रूप में हुई है। हमारी आपसे अपील है कि सर्दियों में पहाड़ का सफर संभलकर करें।