उत्तराखंड नैनीतालNainital Hotel Booking and New Year Traffic Plan

Nainital Traffic Plan: नैनीताल शहर में कार नहीं ले जा पाएंगे आप, न्यू ईयर पर सिर्फ इन्हें मिलेगी एंट्री, पढ़िए ट्रैफिक प्लान

Nainital Traffic Plan New Year न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नैनीताल जा रहे हैं तो ट्रैफिक प्लान देखकर ही निकलें, वरना परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

Nainital Traffic Plan New Year: Nainital Hotel Booking and New Year Traffic Plan
Image: Nainital Hotel Booking and New Year Traffic Plan (Source: Social Media)

नैनीताल: नये साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक नैनीताल पहुंचने लगे हैं।

Nainital Hotel Booking and New Year Traffic Plan

पर्यटकों की आवाजाही को देखते हुए पुलिस ने भी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। ट्रैफिक प्लान के साथ पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक प्लान के तहत जाम की समस्या से निपटने के लिए सभी पर्यटकों के वाहनों को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। शहर में सिर्फ उन्हीं लोगों के वाहनों को एंट्री मिलेगी, जिन्होंने होटल बुक किया हो और संबंधित होटल में पार्किंग की व्यवस्था भी हो। बिना पार्किंग वाले होटलों को बुक करने वाले पर्यटकों के वाहन को रूसी बाईपास पर रोका जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

वहां से पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल शहर को भेजा जाएगा। बाहर से आने वाले बाइकर्स को भी नैनीताल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। दोपहिया वाहन से नैनीताल आने वाले लोग रूसी बाईपास पर रोके जाएंगे, जहां से उन्हें शटल सेवा से आगे भेजा जाएगा। नैनीताल में ट्रैफिक व्यवस्था और सुरक्षा के मद्देनजर बाहरी जिलों से भी फोर्स मंगाई गई है। शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अगर कोई नशे की हालत में गाड़ी चलाते दिखा तो मुकदमा दर्ज होगा, साथ ही लाइसेंस निरस्त किया जाएगा। New Year Traffic Plan Nainital थर्टी फर्स्ट के मौके पर ड्रिंक एंड ड्राइविंग करने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।