उत्तराखंड हल्द्वानीFalse Allegations of misbehave in Haldwani child observation home

Haldwani news: बाल संप्रेक्षण गृह में बच्ची से रेप के आरोप झूठे, घर जाने के लिए रची गई झूठी कहानी

Haldwani child observation home की किशोरी द्वारा विभागीय अधिकारियों पर लगाये गए दुष्कर्म के आरोप पाए गए झूठे, अनुसेवक और होमगार्ड के निलंबन को किया गया निरस्त

Haldwani child observation home: False Allegations of misbehave in Haldwani child observation home
Image: False Allegations of misbehave in Haldwani child observation home (Source: Social Media)

हल्द्वानी: विगत दिनों हल्द्वानी स्थित सम्प्रेषण गृह में रह रही किशोरी ने विभागीय अधिकारियों पर अपने साथ दुष्कर्म की जानकारी दी गई

False Allegations of misbehave in Haldwani child observation home

जिसके बाद विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने विभागीय स्तर पर एक जांच कमेटी का गठन किया गया,साथ ही सम्प्रेषण गृह में कार्यरत अनुसेवक और होमगार्ड को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी किया गया।वहीं पूरे मामले की पुलिस के स्तर से भी सम्पूर्ण जांच की जा रही थी। विभागीय मंत्री रेखा आर्या ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले की महिला कल्याण विभाग व पुलिस विभाग के द्वारा जांच की गई जिसमे उक्त किशोरी द्वारा अपने साथ दुष्कर्म किये जाने की घटना की बात पूरी तरह से झूठी निकली। जिसपर आज महिला कल्याण विभाग ने संप्रेक्षण गृह की महिला कर्मचारी दीपा और गंगा को निर्दोष पाते हुए दोनों की नियुक्ति को बहाल कर दिया है। साथ ही मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि Haldwani child observation home में रह रही किशोरी अपने घर जाना चाहती थी जिसके लिए उसके द्वारा दुष्कर्म की यह पूरी झूठी कहानी रची गई थी।किशोरी की मेडिकल रिपोर्ट में भी दुष्कर्म की कोई पुष्टि नही हुई।