रुड़की: रुड़की में बीजेपी के पूर्व विधायक के साथ जमीन के नाम पर 50 लाख की ठगी का मामला सामने आया है।
Fraud of Rs 50 lakh with Roorkee BJP former MLA
पीड़ित सुरेश चंद जैन बीजेपी से विधायक रह चुके हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्हें चार बीघा जमीन की जरूरत थी, ताकि वो मूक-बधिर विद्यालय बना सकें। उनके परिचित आदर्श बंधु उर्फ आदर्श यादव निवासी ओलिवे काउंटी वसुंधरा जिला गाजियाबाद उप्र ने शेरपुर के पास चार बीघा जमीन दिखाई थी। जमीन का सौदा दो करोड़ में हुआ था। पूर्व विधायक के परिचितों ने एक आदमी को जमीन का मालिक बनाकर उनसे मिलाया। इसके बाद टोकन मनी के तौर पर 50 लाख रुपये ले लिए। बाद में सुरेश चंद जमीन पर निर्माण कार्य कराने पहुंचे, तो पता चला कि जमीन किसी और के नाम है। धोखाधड़ी होने का पता चला तो उनके होश उड़ गये। बाद में सुरेश चंद जैन ने आरोपियों से रकम वापस मांगी, लेकिन वो उन्हें धमकाने लगे। आरोपियों ने रकम वापस नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस में केस दर्ज कराया है। पूर्व विधायक की शिकायत पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।