उत्तराखंड हल्द्वानीRPF inspector arrested by CBI

यहां टैक्सी पार्किंग के एवज में घूस ले रहा था दरोगा, सीबीआई ने रंगे हाथ पकड़ा

रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ का दरोगा टैक्सी पार्किंग के एवज में दो हजार रुपये की घूस मांग रहा था।

RPF inspector arrested : RPF inspector arrested by CBI
Image: RPF inspector arrested by CBI (Source: Social Media)

हल्द्वानी: हल्द्वानी में एक दरोगा ने 2 हजार रुपये के लिए अपना ईमान बेच दिया।

RPF inspector arrested by CBI

रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ का दरोगा टैक्सी पार्किंग के एवज में दो हजार रुपये की घूस मांग रहा था। शिकायत मिलने पर सीबीआई ने छापेमारी की और दरोगा को 2 हजार रुपये की घूस लेते धर दबोचा। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार दरोगा का नाम दिनेश कुमार मीणा है। सीबीआई की छापेमारी के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हल्द्वानी में भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है। इसके तहत शिकायत के आधार पर एक बार फिर से सीबीआई ने छापेमारी की है। पूरा मामला भी बताते हैं। आगे पढ़िए ।

ये भी पढ़ें:

सीबीआई को शिकायत मिली थी कि हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर तैनात दरोगा पार्किंग में टैक्सी पार्क कराने के एवज में रिश्वत मांग रहा है। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई की टीम ने कार्रवाई की है। इस संबंध में पीड़ित ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उसने सीबीआई की वेबसाइट पर दरोगा द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत की थी। जिसके बाद दो दिन पहले सीबीआई की टीम हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पहुंची और मामले की गोपनीयता से जांच की। शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद सीबीआई ने आरोपी दरोगा को घूस लेते पकड़ लिया। फिलहाल सीबीआई की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। आरोपी को सीबीआई की टीम देहरादून लेकर जाएगी।