उत्तराखंड देहरादूनCM Pushkar Singh Dhami Will Reach Ayodhya With Cabinet

अपनी कैबिनेट संग रामलला के दर्शन करेंगे सीएम पुष्कर सिंह धामी, 2 फरवरी को पहुंचेंगे अयोध्या

मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि सभी कैबिनेट मंत्री एक साथ अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।

Pushkar Singh Dhami ayodhya : CM Pushkar Singh Dhami Will Reach Ayodhya With Cabinet
Image: CM Pushkar Singh Dhami Will Reach Ayodhya With Cabinet (Source: Social Media)

देहरादून: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंगलवार को नव्य मंदिर आम भक्तों के दर्शन के लिए खोला गया।

CM Pushkar Singh Dhami Will Reach Ayodhya With Cabinet

इस दिन आराध्य की एक झलक पाने की कैसी आतुरता रही, इसे देश ही नहीं, पूरी दुनिया ने देखा। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। आम जनता के साथ-साथ वीआईपी लोग भी प्रभु श्रीराम के दर्शन कर रहे हैं। अब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी कैबिनेट के मंत्रियों संग राम मंदिर में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। इसके लिए दिन निश्चित कर लिया गया है। सीएम धामी अपनी कैबिनेट के साथ 2 फरवरी को अयोध्या में राम मंदिर का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि सभी कैबिनेट मंत्री अयोध्या जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे।

ये भी पढ़ें:

मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी किया है कि अब पूरी कैबिनेट एक साथ प्रभु के दर्शन करेगी। बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान देवभूमि भी राममय नजर आई। मुख्यमंत्री ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा तैयार वार्षिक कैलेंडर 'सशक्त नेतृत्व समृद्ध उत्तराखंड' का विमोचन किया था। प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर सीएम धामी ने अपने सरकारी आवास स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना की थी और कहा कि 500 साल के लंबे संघर्ष के बाद इस भव्य महोत्सव का साक्षी बनकर मैं बेहद उत्साहित हूं। सीएम धामी ने कहा था कि भगवान श्री राम का उत्तराखंड से अटूट संबंध है। अब सीएम धामी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाने वाले हैं, जहां वह रामलला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।