उत्तराखंड रुद्रप्रयागCar falls into deep ditch in Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में गहरी खाई में गिरी कार, एक की मौत दूसरा घायल

हादसा तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर हुआ। जहां वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। आगे पढ़िए पूरी खबर

Rudraprayag Car accident: Car falls into deep ditch in Rudraprayag
Image: Car falls into deep ditch in Rudraprayag (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में खराब मौसम के बीच सफर जोखिमभरा बना हुआ है। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं।

Car falls into deep ditch in Rudraprayag

ताजा मामला रुद्रप्रयाग का है, जहां एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौत हो गई, जबकि दूसरा शख्स घायल हो गया है। हादसा तिलवाड़ा-मयाली मोटरमार्ग पर हुआ। जहां वाहन चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद बेकाबू कार गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलने के बाद आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर घायल को खाई से निकाल कर 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे, जिनमें से एक की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें:

हादसे में जान गंवाने वाले शख्स की शिनाख्त किशन कठैत के रूप में हुई। वह 52 वर्ष साल के थे और सकलाना खील, तिलवाड़ा के रहने वाले थे। हादसे में कैलाश जगवाण निवासी जगतोली सांदर घायल हुआ है। डीडीआरएफ टीम द्वारा घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना देकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों यातायात सुरक्षा माह के तहत कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। लोगों को सुरक्षित यातायात के बारे में बताया जा रहा है, इसके बावजूद प्रदेश में सड़क हादसों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। कहीं रफ्तार का जुनून तो कहीं खराब मौसम लोगों की जान ले रहा है।