उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Weather Forecast 1 Febuary

रुद्रप्रयाग में बर्फबारी के बाद दिखे स्वर्ग जैसे नजारे, खूबसूरती देख नजर नहीं हटेगी

बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती और निखर गई है। पर्यटकों के लिए ये मौका बेहद खास है, बर्फबारी के बाद पर्यटकों की आमद बढ़ेगी।

Uttarakhand Weather Update 1 February : Uttarakhand Weather Forecast 1 Febuary
Image: Uttarakhand Weather Forecast 1 Febuary (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों ने एक बार फिर बर्फ की चादर ओढ़ ली है।

Images of Snowfall in Uttarakhand 1 Febuary 2024

मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का अनुमान जताया था, जो कि सच साबित हुआ। पर्वतीय इलाकों में कल से बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। केदारघाटी में भी बर्फबारी हो रही है। रुद्रप्रयाग जिले से बर्फबारी की ताजा तस्वीरें आई हैं। बर्फबारी के बाद पहाड़ों की खूबसूरती और निखर गई है। पर्यटकों के लिए ये मौका बेहद खास है, क्योंकि पर्यटक पिछले दो महीने से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन ये इंतजार फरवरी की शुरुआत में जाकर खत्म हुआ है। पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद लोग पर्वतीय इलाकों में छुट्टियां मनाने पहुंचने लगे हैं, जिससे कारोबारी भी खुश हैं। देखिये खूबसूरत तस्वीरें

ये भी पढ़ें:

  • Snowfall in Rudraprayag Uttarakhand

    Snowfall in Rudraprayag Uttarakhand
    1/ 4

    बागवानी करने वाले किसान भी बारिश-बर्फबारी के बाद राहत महसूस कर रहे हैं। इस बारिश और बर्फबारी को फसलों के लिए संजीवनी बताया जा रहा है। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब, रुद्रनाथ, लाल माटी, नंदा घुंघटी, औली, गोरसों सहित नीती और माणा घाटियों में बर्फबारी हुई है।

  • Latest Photos of snowfall - Ransi, Rudraprayag

    Latest Photos of snowfall - Ransi, Rudraprayag
    2/ 4

    आपको रूद्रप्रयाग जिले से आई बर्फबारी की ताजा तस्वीरें दिखाते हैं। बर्फबारी के बाद केदारघाटी में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लोग राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। यहां तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।

  • Uttarakhand Weather Forecast

    Uttarakhand Weather Forecast
    3/ 4

    रुद्रप्रयाग के मद्महेश्वर क्षेत्र की ये तस्वीरें हैं.... रुद्रप्रयाग के कई पर्वतीय क्षेत्रों में जमकर बर्फ़बारी हुई है.

  • Uttarakhand Weather Forecast

    Uttarakhand Weather Forecast
    4/ 4

    निजमुला घाटी के पाणा, ईराणी, झींझी गांव में भी बर्फबारी हुई, वहीं पर्यटन ग्राम रामणी में भी बर्फबारी होने से खेतों और आम रास्तों में बर्फ बिछ गई है।