उत्तराखंड ऋषिकेशHit and run case in Rishikesh

ऋषिकेश में हिट एंड रन का आरोपी गिरफ्तार, महिला को बाइक से टक्कर मारकर हो गया था फरार

बाइक सवार आरोपी ने महिला को टक्कर मारी और मौके से फरार हो गया। इस घटना में महिला की मौत हो गई थी। आगे जानिए पूरा मामला

Hit and run accused arrested : Hit and run case in Rishikesh
Image: Hit and run case in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: ऋषिकेश पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए हिट एंड रन केस के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Hit and run case in Rishikesh

यहां तेज रफ्तार में बाइक चला रहा युवक एक महिला को टक्कर मारकर फरार हो गया था। हादसे में महिला की मौत हो गई थी। महिला के परिजनों ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जो कि दिल दहला देने वाला है। इस फुटेज में आरोपी को बेपरवाही से बाइक चलाते और महिला को टक्कर मारते देखा जा सकता है। घटना श्यामपुर नटराज बाईपास मार्ग की है। जहां बाइक सवार ने एक महिला को जोरदार टक्कर मार दी। सड़क पर गिरी महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वो बच नहीं सकी।

ये भी पढ़ें:

रोड एक्सीडेंट की ये घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंचने में कामयाब रही और उसे गिरफ्तार कर लिया। हादसे में जान गंवाने वाली महिला का नाम सुंदरी देवी है, वो गुमानीवाला में रहती थीं। महिला के देवर सोबन सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बाइक सवार को पकड़ने की मांग की थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक सवार विकेश कुमार मूल निवासी गोपालगंज बिहार हाल निवासी श्यामपुर को गिरफ्तार कर लिया है। हिट एंड रन का यह मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। कैमरे की फुटेज में आसानी से देखा जा रहा है कि बाइक सवार विकेश कुमार लापरवाह होकर और तेज स्पीड से बाइक चला रहा था। गिरफ्तारी के बाद आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।