उत्तराखंड देहरादूनChardham Yatra 2024 OPENING DATES will be decided on 14th February

बसंत पंचमी को तय होंगी Chardham Yatra 2024 शुरू होने की तिथि... पढ़िए डिटेल्स

Char Dham Yatra 2024 से संबंध में BKTC की वर्चुअल यात्रा बैठक में यात्री सुविधाओं पर अहम चर्चा हुई.. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

Independence day 2024 Uttarakhand
chardham yatra 2024: Chardham Yatra 2024 OPENING DATES will be decided on 14th February
Image: Chardham Yatra 2024 OPENING DATES will be decided on 14th February (Source: Social Media)

देहरादून: BKTC अध्यक्ष अजेंद्र अजय के निर्देशों पर BKTC ने आगामी Char Dham Yatra 2024 के लिए एक वर्चुवल बैठक की। बैठक में मुख्य कार्याधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा कि श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 14 फरवरी यानि की बसंत पंचमी को तय हो जायेगी। श्री बदरी-केदार मंदिर समिति ने आगामी चारधाम यात्रा 2024 को देखते हुए यात्रा व्यवस्थाओं में सुधार करने के लिए ये वर्चुवल बैठक की। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि 14 फरवरी बसंत पंचमी को तय होने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू होने की तिथि निर्धारित हो जायेगी। इसी के साथ मंदिर समिति को श्री बदरीनाथ तथा श्री केदारनाथ धामों में अग्रिम रूप से ब्यवस्थायें करनी होंगी, मुख्य कार्याधिकारी इसके लिए सकारात्मक एवं सेवा भाव से सभी को यथा समय संबंधित कार्य पूरे करने के संबंध में निर्देशित किया। इसके बाद बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने मीडिया रिलीज़ जारी किया। आगे पढ़िए..

ये भी पढ़ें:

बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि वर्चुअल बैठक में मंदिरों में सरल -सुगम दर्शन व्यवस्था, आन लाईन पोर्टल से आन लाईन पूजा, आफलाईन पूजा व्यवस्था, विश्राम गृहों में पर्याप्त यात्री सुविधाएं, मंदिरों के प्रचार- प्रसार, भंडार सामग्री, पर्याप्त भोग सामग्री, खाद्यान व्यवस्था, दानीदाताओं के सहयोग से तीर्थ यात्रियों हेतु भंडारा, आडियों- वीडियों सिस्टम विकसित करने,सीसीटीवी, तीर्थयात्रियों हेतु आवास व्यवस्था, कर्मचारियों हेतु दोनों धामों में आवासीय व्यवस्था आदि विषयों पर अधिकारियों- विश्राम गृह प्रबंधकों संबंधित काउंटर प्रभारियों ने अपने सुझाव रखे। मुख्य कार्याधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी अधिकारी- कर्मचारी तीन दिन के अंदर अपने सुझाव कार्यालय को उपलब्ध करा दें। इसके बाद की बैठक में प्राप्त प्रस्तावों सुझावों को धरातल पर उतारने संबंधी कार्य किये जायेंगे। आगे पढ़िए...

ये भी पढ़ें:

बैठक में कार्याधिकारी आरसी तिवारी, अधिशासी अभियंता अनिल ध्यानी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, सहायक अभियंता गिरीश देवली एवं विपिन तिवारी, मंदिर अधिकारी राजेंद्र चौहान, निजी सचिव प्रमोद नौटियाल, वेदपाठी रविंद्र भट्ट, वेदपाठी रमेश भट्ट, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी बिजेंद्र बिष्ट डीएस भुजवाण, यदुवीर पुष्पवाण,कुलदीप भट्ट, विवेक थपलियाल रमेश नेगी, अनसुया नौटियाल गिरीश रावत, संदीप कपरवाण,लेखाकार भूपेंद्र रावत, जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, किशन त्रिवेदी, प्रबंधक विशाल पंवार एवं प्रदीप सेमवाल, संजय भट्ट,अमित राणा, भूपेंद्र राणा,अनिल भट्ट, देवी प्रसाद तिवारी, डा. हरीश गौड़, विश्वनाथ, संजय चमोली दीपेंद्र रावत, अतुल डिमरी, केदार सिंह रावत,सोबन सिंह रावत, संजय तिवारी,पुष्कर रावत, अजीत भंडारी नवीन भंडारी, अमित देवराड़ी, वैभव उनियाल आदि ने चर्चा में सहभागिता की।