उत्तराखंड उत्तरकाशीAmazing wedding barat take out amid in snowfall in uttarkashi

बर्फबारी के बीच 10 किमी पैदल चलकर दुल्हन लेने पहुंची बारात, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

सेना में कार्यरत नवीन करीब 10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद दुल्हन के घर पहुंचे, जहां उन्होंने दुल्हन नम्रता के साथ सात फेरे लिए।

Uttarkashi snowfall viral wedding: Amazing wedding barat take out amid in snowfall in uttarkashi
Image: Amazing wedding barat take out amid in snowfall in uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: एक तरफ शादियों का सीजन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ मौसम ने मुसीबत बढ़ाई हुई है।

Snowfall Viral Wedding In Uttarkashi

पर्वतीय इलाकों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है, हालांकि बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच भी शादी समारोहों को लेकर लोगों के उत्साह में किसी तरह की कमी नहीं आई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक ऐसे ही विवाह की खूबसूरत तस्वीरें आई हैं। यहां आसमान से बर्फ गिरती रही और बाराती झूमते-गाते चलते रहे। शादी की खुशियों में बर्फबारी चार चांद लगा रही थी। तस्वीरें मोरी ब्लॉक की हैं। यहां 31 जनवरी को हड़वाड़ी गांव में नवीन चौहान की शादी थी। 31 जनवरी को नवीन चौहान की बारात बर्फबारी के बीच फंस गई। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। आगे देखिये विडियो...

ये भी पढ़ें:

2 फीट तक बर्फ जमी थी। जिसके कारण बारातियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ा, मगर इसके बाद भी बाराती निराश नहीं हुए और बर्फबारी का आनंद लेते रहे। बर्फबारी के बीच बारात पैदल चलकर दुल्हन के घर पहुंची। इसके लिए बारात को 10 किलोमीटर का सफर पैदल तय करना पड़ा। रास्ते में बारातियों ने पहाड़ी वेशभूषा में पहाड़ी गीतों के साथ बर्फबारी का लुत्फ उठाया। शादी समारोह में दूरदराज हिमाचल प्रदेश के डोडरा कवार से लोग आए थे। करीब 10 किलोमीटर पैदल चलने के बाद नवीन दुल्हन के घर पहुंचे, जहां उन्होंने दुल्हन नम्रता के साथ सात फेरे लिए। नवीन चौहान वर्तमान में भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे हैं। उनकी शानदार शादी की चर्चे पूरे क्षेत्र में हैं। ये विडियो देखिये...