उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand weather forecast 7 February

पहाड़ी जिलों में पाला बढ़ाएगा परेशानी, जानिए प्रदेशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

प्रदेश के मैदानी इलाकों में अब भी कोहरे का असर दिख रहा है, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है।

Uttarakhand Weather Report 7 February : Uttarakhand weather forecast 7 February
Image: Uttarakhand weather forecast 7 February (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में दो दिन तक हुई बारिश-बर्फबारी के बाद कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Uttarakhand Weather Update 7 Febuary

ग्रामीण इलाकों में शाम होने से पहले ही बाजारों में सन्नाटा पसर जाता है, लोग ठंड से राहत पाने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। मैदानी इलाकों में अब भी कोहरे का असर दिख रहा है, जिसके चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। बीते दिन प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम सामान्य रहा। आज भी मौसम में बदलाव आने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश भर में अधिकतर क्षेत्रों में अगले 24 घंटे मौसम सामान्य ही रहेगा। कुछ जनपदों में हल्के बादल आसमान पर छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है।

ये भी पढ़ें:

इस तरह आज प्रदेश में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है। पर्वतीय जनपदों के साथ ही मैदानी जिलों में भी लोगों को अच्छी धूप देखने को मिल सकती है, हालांकि मैदानी जिलों में हल्का कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है। खासकर हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिले के कई हिस्सों में सुबह और रात के समय हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। पर्वतीय जनपदों में भी पाला गिरने की वजह से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां आज आसमान पूरी तरह से साफ रहने की उम्मीद जताई गई है। धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिलेगी।