देहरादून: राजधानी देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार है। नई टर्मिनल बिल्डिंग का कल यानी बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
Dehradun Airport new terminal building
देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने नई टर्मिनल बिल्डिंग के बारे में मीडिया को बताया कि इसे कई आधुनिक तकनीकों से लैस किया गया है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट टर्मिनल की नई बिल्डिंग में उत्तराखंड की कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।
यहां उत्तराखंड की संस्कृति से सम्बंधित सुन्दर कलाकृतियां बनायीं गयी हैं। इसके अलावा नयी टर्मिनल बिल्डिंग का क्षेत्रफल भी काफी बढ़ गया है। आगे पढ़िए...
ये भी पढ़ें:
देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग 28729 वर्ग मीटर क्षेत्र में थी और अब फेज टू यानि जौलीग्रांट एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग को जोड़े जाने के बाद टर्मिनल की कुल जगह 42776 मीटर की हो गई है।
New Terminal Building with modern technologies
जौलीग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग की तुलना में 10 गुना अधिक क्षमता वाली हो गई है।
नई टर्मिनल बिल्डिंग का कल यानी 14 फरवरी 2024 बुधवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।