उत्तराखंड देहरादूनState s Upanal employees get increased honorarium

उत्तराखंड: प्रदेश के उपनल कर्मचारियों को बढ़े हुए मानदेय की सौगात, शासन ने जारी किया आदेश

प्रदेश के उपनल कर्मचारी मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत थे।

Upanal employees: State s Upanal employees get increased honorarium
Image: State s Upanal employees get increased honorarium (Source: Social Media)

देहरादून: लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश सरकार ने उपनल कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन की सौगात दी है।

Honorarium of Upanal employees increased

प्रदेश के 25 हजार उपनल कर्मचारियों का 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ा दिया गया है। वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद शासन ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं। प्रदेश के उपनल कर्मचारी मानदेय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर आंदोलनरत थे। कर्मचारी 8 दिनों तक कार्य बहिष्कार पर भी रहे। बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत मानदेय बढ़ाने एवं अन्य मांगों के लिए समिति गठित करने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित किया था।

ये भी पढ़ें:

कर्मचारियों का कहना था कि सरकार मंत्रिमंडल की उप समिति की रिपोर्ट को लागू करे। सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जो एसएलपी दाखिल की गई है, उसे वापस लेकर हाईकोर्ट के आदेश पर अमल किया जाए। किसी भी उपनल कर्मचारी की सेवा समाप्त न की जाए। उपनल कर्मचारी की मौत पर मृतक आश्रितों को नौकरी दी जाए। इस मामले में सीएम पुष्कर सिंह धामी से 10 प्रतिशत मानदेय ‍बढ़ाने एवं अन्य मांगों के लिए समिति गठित करने का आश्वासन के बाद कर्मचारियों ने आंदोलन स्थगित किया था। अब धामी सरकार ने उपनल कर्मचारियों के मानदेय में 10 फीसदी बढ़ोतरी की मांग पूरी कर दी है। इससे उत्तराखंड के 25 हजार उपनल कर्मचारी लाभान्वित होंगे।