उत्तराखंड देहरादूनBring medal get government job Dhami will give appointment letter to 31 players

उत्तराखंड: मेडल लाओ-सरकारी नौकरी पाओ, 31 खिलाडियों को CM धामी देंगे नियुक्ति पत्र

उत्तराखंड में खेलों और खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए धामी सरकार पदक विजेता खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे रही है।

Bring medal-get government job scheme: Bring medal get government job Dhami will give appointment letter to 31 players
Image: Bring medal get government job Dhami will give appointment letter to 31 players (Source: Social Media)

देहरादून: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले धामी सरकार प्रदेश के 31 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी की सौगात देने जा रही है।

Bring medal-get government job scheme

धामी सरकार ने प्रदेश के 31 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक विजेता खिलाड़ियों की नौकरी की मुराद पूरी कर दी है। उत्तराखंड में खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करने और उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए धामी सरकार उन्हें सीधे नौकरी दे रही है। पिछले दिनों खेल निदेशालय, उत्तराखण्ड, देहरादून के द्वारा खेल नीति-2021 के अन्तर्गत पदक विजेताओं को उत्तराखण्ड में राजपत्रित/अराजपत्रित पदों पर आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे। जिसके अन्तर्गत 156 पदों के सापेक्ष कुल 120 आवेदन पत्र खेल निदेशालय को मिले।

ये भी पढ़ें:

स्क्रीनिंग समिति ने सभी 120 आवेदन पत्रों में कुल 31 आवेदकों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन देने के लिए संस्तुति दी है। अभ्यर्थियों के प्रमाण-पत्रों का सत्यापन किया जा रहा है। पदक विजेता खिलाड़ियों को छह विभागों में ग्रेड वेतनमान 2000 हजार रुपये से लेकर ग्रेड वेतनमान 5400 रुपये तक की नौकरी देने की प्रक्रिया जारी है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने आउट ऑफ टर्न जॉब के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इसे उत्तराखंड सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का खेल और खिलाड़ियों के प्रति एक ऐतिहासिक कदम बताया है। उत्तराखंड खेल नीति-2021 के तहत अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न सेवायोजन प्रदान किये जाने के संबंध में फैसला लिया गया था। जिसके तहत 31 पदक विजेता खिलाड़ियों का अलग-अलग विभागों के लिए चयन किया गया है।