उत्तराखंड रुड़कीCyber fraudsters cheated a woman of Rs 1 91 lakh woman committed suicide

रुड़की: साइबर जालसाजों ने महिला से ठगे 1.91 लाख रूपये ,सदमे में महिला ने जहर खाकर जान दे दी

ठगी का पता चलने के बाद से गंगा देवी गहरे सदमे में थीं। चार मार्च को उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी।

Rs 1.91 lakh cyber fraud roorkee: Cyber fraudsters cheated a woman of Rs 1 91 lakh  woman committed suicide
Image: Cyber fraudsters cheated a woman of Rs 1 91 lakh woman committed suicide (Source: Social Media)

रुड़की: साइबर ठग न सिर्फ लोगों की जेब खाली कर रहे हैं, बल्कि उनकी जान भी लेने लगे हैं।

Rs 1.91 lakh cyber fraud in Roorkee

हरिद्वार के रुड़की में साइबर ठगी से आहत महिला ने सदमे में आकर खुदकुशी कर ली। ठगी का शिकार होने के चलते महिला बेहद परेशान थी, उसने जहर खा लिया। महिला के बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ साइबर ठगी और आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में केस दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित आदर्श शिवाजी नगर निवासी सूरज भट्ट ने पुलिस को इस मामले में तहरीर दी है। सूरज ने बताया कि उनकी मां गंगा देवी के मोबाइल फोन पर दो मार्च को एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को फाइनेंस कर्मचारी बताया था।

ये भी पढ़ें:

आरोपी ने जाल में फंसाकर मां को लोन करवाने की बात कही। उसके झांसे में आकर मां लोन करवाने को राजी हो गई। इस दौरान फोन करने वाले ने गूगल-पे से 1,91,550 रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए। परिवार को इसकी जानकारी नहीं थी। बाद में मां का फोन चेक करने पर परिवार को ठगी का पता लगा। ठगी का पता चलने के बाद से गंगा देवी गहरे सदमे में थीं। चार मार्च को उन्होंने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। गुरुवार को महिला का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला के बेटे की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही जिस नंबर पर गूगल-पे से रकम डाली गई थी, उस नंबर की जांच की जा रही है।