देहरादून: लोक सभा चुनाव 2024 से पहले निर्वाचन आयोग ने लिया बड़ा फैसला, उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के दिए निर्देश।
ECI Orders Removal of The Home Secretary
लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है जिसके बाद भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली को हटाने के निर्देश दिए हैं साथ है अन्य 5 राज्यों (गुजरात, यूपी, बिहार, हिमाचल, झारखंड) के गृह सचिव को भी हटाने के निर्देश हैं। शैलेश बगोली अभी तक गृह सचिव के पद पर बने हुए थे साथ ही वो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सचिव का दायित्व भी संभाल रहे थे। आयोग द्वारा निष्पक्ष लोकसभा चुनाव में समान अवसर सुनिश्चित करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है। नमामि बंसल जो कि अभी संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हैं उन्होंने बताया कि जल्द ही अधिकारियों के नाम का पैनल चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। जिसके बाद ही निर्वाचन आयोग नए गृह सचिव का नाम तय करेंगे।