उत्तराखंड हल्द्वानीBJP State President Helicopter Saved From Crash Uttarakhand: क्रैश होने से बचा हेलीकॉप्टर, बाल-बाल बची BJP के 2 दिग्गज नेताओं की जान हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए उड़ान भरते समय पायलट हेलीकॉप्टर से नियंत्रण खो बैठा। हेलीकॉप्टर जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया और फिर जमीन पर उतर गया। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर पेड़ के टहनी से टकराया था। राज्य समीक्षा डेस्क Apr 12 2024 8:01PM Apr 12 2024 8:01PM 1712 लोकसभा चुनाव 2024आम चुनाव 2024Lok Sabha Election 2024 Image: BJP State President Helicopter Saved From Crash (Source: Social Media) हल्द्वानी: हल्द्वानी में उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम का हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार होते-होते बच गया। इसमें दुष्यंत कुमार गौतम के अलावा उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद थे। गनीमत रही पायलट ने सूझबूझ से हेलीकॉप्टर पर कंट्रोल पाया और फिर सुरक्षित उड़ान भरी। BJP State President's Helicopter Saved From Crashगुरुवार को दुष्यंत कुमार गौतम और महेंद्र भट्ट ने हल्द्वानी विधानसभा कोर कमेटी और चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में शामिल होकर लोकसभा चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की। बैठक के बाद वे कई कांग्रेस के नेताओं को भाजपा की सदस्यता में शामिल किया। इसके बाद, वे हेलीकॉप्टर से हल्द्वानी के एफटीआई हेलीपैड से बाजपुर के लिए उड़ान भरने निकले, लेकिन तब पायलट ने हेलीकॉप्टर का नियंत्रण खो दिया। हेलीकॉप्टर जमीन से 5 फीट की ऊंचाई पर डगमगाया और फिर जमीन पर उतर गया। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते हुए हेलीकॉप्टर पेड़ के टहनी से टकराया। हालांकि पायलट ने सूझबूझ दिखाई और बड़ा हादसा टल गया। लोकसभा चुनाव 2024 की भागादौड़ीलोक सभा चुनाव की भागादौड़ी में कभी नेता PM मोदी की जनसभा में मंच पर ऊंघते दिख जाते हैं तो किसी के गाड़ी में ही सो जाने की ख़बरें हैं। खैर, इस बीच एक व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर का वीडियो बना लिया। अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि हेलीकॉप्टर पहले ऊपर उड़ान भरता है और फिर नीचे की ओर डगमगाता है। इस दौरान कुछ लोग भी आवाज लगा रहे हैं कि हेलीकॉप्टर में वजन ज्यादा हो गया है। हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के डर से कुछ लोग गाड़ियों में छिप भी जाते हैं। फिलहाल, इस पूरे मामले में भाजपा का कोई भी नेता कुछ भी कहने से बच रहा है। चुनाव की भागादौड़ी में सीट भी बचानी है और जान भी, तो राज्य समीक्षा की चुनाव में लगे सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील है.. कृपया सुरक्षित रहें। भाजपा प्रदेश प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से बचा#BJP #helicopter pic.twitter.com/yZ9YwkZQm8— Shresth Uttarakhand (@shreshthuk) April 12, 2024 Lok Sabha Election 2024 BJP Helicopter Crash Haldwani Helicopter Crash BJP State President uttarakhand uttarakhand-news latest news from uttarakhand दुर्घटना 11 Sep 2024 Uttarakhand News: ट्रेनिंग से लौट रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में जा गिरी, 2 शिक्षकों की मौके पर मौत अपराध 11 Sep 2024 उत्तराखंड: 15 हजार में बिका बिजली विभाग के JE का ईमान, विजिलेंस ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ समाज 10 Sep 2024 देहरादून: जमीन दिलाने के नाम पर 5 लोगों से 2 करोड़ की ठगी, न पैसे मिले और ना जमीन अपराध 11 Sep 2024 Uttarakhand: BJP नेता की संपत्ति होगी कुर्क, नाबालिग से गंदी हरकत और विधवा से रेप का आरोप समाज 11 Sep 2024 Uttarakhand: विधानसभा बैकडोर भर्ती पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 3 सप्ताह का दिया टाइम अपराध 11 Sep 2024 Uttarakhand News: 15 हजार में बिका LIC इंजीनियर का ईमान, CBI ने रंगे हाथ पकड़ा समाचार अपडेट: होम पेज उत्तराखंड समाचार कोरोना वायरस अपडेट मौसम समाचार उत्तराखंड में बर्फबारी वायरल विडियो क्राइम न्यूज परिवहन समाचार चुनाव अपडेट: उत्तराखंड चुनाव अपडेट उत्तराखंड की राजनीति स्टूडेंट कार्नर: रोजगार UKSSSC शिक्षा समाचार और भी... वन्यजीव सामाजिक सरोकार दुर्घटना समाचार खेल समाचार मनोरंजन
दुर्घटना 11 Sep 2024 Uttarakhand News: ट्रेनिंग से लौट रहे शिक्षकों की कार गहरी खाई में जा गिरी, 2 शिक्षकों की मौके पर मौत
अपराध 11 Sep 2024 उत्तराखंड: 15 हजार में बिका बिजली विभाग के JE का ईमान, विजिलेंस ने ऐसे पकड़ा रंगे हाथ
अपराध 11 Sep 2024 Uttarakhand: BJP नेता की संपत्ति होगी कुर्क, नाबालिग से गंदी हरकत और विधवा से रेप का आरोप
समाज 11 Sep 2024 Uttarakhand: विधानसभा बैकडोर भर्ती पर हाईकोर्ट सख्त, राज्य सरकार को 3 सप्ताह का दिया टाइम