उत्तराखंड रुड़कीRishabh Pant Scores Fastest 3000 Runs in IPL

IPL 2024: रोहित-कोहली से आगे निकले ऋषभ पंत, सबसे तेज 3000 रन बनाकर रचा इतिहास

ऋषभ पंत ने शुक्रवार रात 12 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ IPL 2024 के 26वें मैच में 41 रनों की शानदार पारी खेली। इस पारी से वो IPL के इतिहास में सबसे कम गेंदों में 3 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए..

Rishabh Pant: Rishabh Pant Scores Fastest 3000 Runs in IPL
Image: Rishabh Pant Scores Fastest 3000 Runs in IPL (Source: Social Media)

रुड़की: ऋषभ पंत इस मुकाम तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। आईपीएल के इतिहास में 3000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय शुभमन गिल हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरा नाम विराट कोहली का है।

Fastest to Score 3000 Runs: Rishabh Pant creates history

दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ मुकाबले में 6 विकेट से जीत हासिल की, जिसमें कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की शानदार पारी खेली। T20 World Cup 2024 को ध्यान में रखते हुए ऋषभ पंत के फॉर्म पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, वहीं लखनऊ के खिलाफ कल खेले गए मैच में पंत ने अपनी पारी के दौरान एक बड़ा कारनामा करते हुए अपने आईपीएल करियर में 3000 रनों का आंकड़ा भी पार कर लिया।

रोहित और कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास में सबसे कम पारियों में तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम पर है, जिन्होंने केवल 80 पारियों में यह कारनामा हासिल किया। उनके बाद, शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 94 पारियों में आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे किए थे। ऋषभ पंत इस सूची में सुरेश रैना के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 103 पारियों में इस आंकड़े को पार किया है। वहीं रोहित शर्मा ने 109 पारियों में और विराट कोहली ने 110 पारियों में आईपीएल में अपने तीन हजार रन पूरे किए थे।

  • IPL में सबसे कम गेंदों में 3000 रन बनाने वाले भारतीय

    Fastest Indian Players to scored 3000 runs in fewest balls in IPL
    1/ 2

    (Fastest Indian Players to scored 3000 runs in fewest balls in IPL)

  • IPL में 3000 रन बनाने वाले सबसे युवा भारतीय

    Youngest Indian to score 3000 runs in IPL
    2/ 2

    (Youngest Indian to score 3000 runs in IPL)