उत्तराखंड उत्तरकाशीEverest Winner Praveen Rana Name Registered In India Book Of Records

Uttarakhand: प्रवीण राणा के नाम बड़ी उपलब्धि ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ नाम

उत्तरकाशी जनपद के ढासडा गांव निवासी एवरेस्टर प्रवीण राणा ने माउंट एवेरेस्ट सहित दुनिया के 4 महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों का सफल आरोहण कर उत्तराखंड मान बढ़ाया है।

India Book Of Records: Everest Winner Praveen Rana Name Registered In India Book Of Records
Image: Everest Winner Praveen Rana Name Registered In India Book Of Records (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: प्रवीण राणा की इन उपलब्धियों से उनका नाम ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है और उन्हें यह सर्टिफिकेट जारी किया गया।

Everest Winner Praveen Rana Name Registered In India Book Of Records

उत्तरकाशी असीगंगा घाटी के ढासड़ा गांव निवासी एवरेस्टर प्रवीण राणा ने एक बार फिर से राज्य का नाम रोशन कर दिया है, उन्होंने एक बड़ी सफलता प्राप्त कर ली है। प्रवीण राणा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records) में दर्ज किया गया है। उन्हें यह उपलब्धि माउंट एवरेस्ट सहित अफ्रीका, यूरोप व आस्ट्रेलिया महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों का सफल आरोहण करने के लिए हासिल की है।
जिसके बाद इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ओर से उन्हें सर्टिफिकेट जारी किया गया है। प्रवीण अब तक विश्व की 6 चोटियों पर सफल आरोहण कर चुके हैं। इनमें से 4 चोटियां उन चार महाद्वीपों में सबसे ऊँची चोटियां हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए राज्य समीक्षा की और से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं।