देहरादून: 13 अप्रैल को हुई घटना में 2 आरोपी फुरकान और वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इस पूरी डकैती का मास्टरमाइंड विकास त्यागी की पत्नी के गाँव का युवक है।
Police Encounter in Dehradun Pearl Heights Society Robbery
13 अप्रैल को बसंत विहार लूट की घटना के संदिग्धों के साथ देहरादून पुलिस की मुठभेड़ हुई है। पुलिस उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से आ रहे संदिग्ध बदमाशों का पीछा कर रही थी। आशारोड़ी के जंगल में बिहारीगढ़ पुलिस के साथ मिलकर मुठभेड़ हुई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया है और दूसरा बदमाश फरार हो गया था। लेकिन थोड़ी देर बाद पुलिस ने उसे आशारोड़ी के जंगल से गिरफ्तार कर लिया।
क्या था पूरा मामला ?
पर्ल हाइट्ल सोसाइटी में रहने वाले विकास त्यागी एक्सपोर्ट-इंपोर्ट का व्यापार करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि 13 अप्रैल दोपहर लगभग 3 बजे तीन बदमाश ने दिनदहाड़े उनके घर बेल बजाकर घुसे और परिवार को चाकू, तमंचा दिखाकर बंधक बना लिया। तीन घंटे तक बदमाश घर में रहे और इस दौरान उन्होंने करीब साढ़े सात लाख रुपए नकद और 20 तोला सोने की लूटपाट की। इसके बाद उन्होंने भागते समय विकास त्यागी से कार का इंतजाम करवाया और उनके भाई व बेटे को भी साथ ले गए। उत्तराखंड की सीमा पार करते ही बदमाशों ने विकास त्यागी के भाई और बेटे को 500 रुपए देकर कार सहित वापस भेज दिया और वे खुद फरार हो गए।
14 अप्रैल को पकड़ा गया ओमवीर
लूट की घटना के बाद एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाने के निर्देश दिए थे। पुलिस इनकी गिरफ़्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने 14 अप्रैल को लूट के एक आरोपी ओमवीर को अरेस्ट किया था। ओमवीर ने पूछताछ में बताया था कि उसने घटनास्थल की रेकी की थी और उसने ही बदमाशों को घटनास्थल तक पहुंचाया था।