चमोली: देवालय के पास एक कार पिंडर नदी में गिर गई। कार में सवार जवान की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीआरएफ की टीम ने आर्मी के जवान का नदी में डूबा शव बरामद कर लिया है।
Painful death of Garhwal Rifles soldier in road accident
चमोली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को डीसीआर चमोली ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी कि बीती रात देवाल गांव में एक कार अनियंत्रित होकर नदी में गिर गिर गई। कार में सवार एक व्यक्ति लापता है।
14 गढ़वाल राइफल में तैनात जवान की मौत
सूचना मिलने पर उप निरीक्षक पुष्कर सिंह जीना के नेतृत्व में एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम आवश्यक यंत्रों के साथ तुरंत ही मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ टीम को वहां पहुँचकर जानकारी मिली कि बुधवार को देर रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास देवाल-सुयालकोट-मानमती मोटर मार्ग पर रैन एवं गरसूं गांव के बीच एक कार खाई से होते हुए पिंडर नदी में जा गिरी। कार का नंबर UK 07 FF 0499 है। कार में भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल में तैनात 32 वर्षीय जवान प्रमोद सिंह पुत्र महिपाल सिंह बिष्ट सवार थे। जो कि चमोली जिले के रैन गांव निवासी हैं। हादसे में गढ़वाल राइफल के जवान प्रमोद सिंह की दर्दनाक मौत हो गई है।
SDRF की टीम ने नदी से निकाला प्रमोद सिंह का शव
मामले की तहकीकात करते हुए एसडीआरएफ टीम अपने उपकरणों के साथ पिंडर नदी में उतरी। काफी देर तक कड़ी मशक्कत करने के बाद SDRF की टीम ने आर्मी जवान प्रमोद सिंह के शव को ढूंढ कर नदी से बाहर निकाला। शव को नदी से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है।