चमोली: बदरीनाथ धाम में सोमवार 13 मई को सुबह पंडा समाज, होटल व्यवसायी, तीर्थ पुरोहित और स्थानीय लोगों ने धाम में वीआईपी व्यवस्था समाप्त करने को लेकर प्रदर्शन किया। इसी बीच वहां बामणी गांव की महिलाएं भी प्रदर्शन के लिए वहां पहुंच गईं।
BKTC और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी लोगों ने साकेत तिराहे पर जिला प्रशासन और बदरी-केदार मंदिर समिति के खिलाफ नारेबाजी की। सोमवार को BKTC और जिला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों में होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता, अशोक टोडरिया, उमेश सती, नीरज मोतीवाल, अतुल टोडरिया, गौरव पंचभैया, संदीप भट्ट, नरेशानंद, सुधाकर सहित बामणी गांव की महिलाएं, स्थानीय लोग और धाम के तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।
VIP darshan arrangement ended in Badrinath Dham
धाम में वीआईपी लोगों को जिस कुबेर गली से मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जाता है, उस गली पर सुबह से ही स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था, जिस कारण सोमवार 13 मई को कोई भी वीआईपी मंदिर परिक्रमा स्थल तक नहीं पहुँच पाया। साकेत तिराहे पर प्रदर्शन करने आए लोगों के आक्रोश को देखते हुए किसी को भी वीआईपी दर्शन के लिए मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं दिया गया, जिससे वहां मौजूद बाकी आम तीर्थयात्रियों ने आसानी से भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पाए। बदरीनाथ धाम में वीआईपी दर्शन व्यवस्था को 13 मई से खत्म कर दिया गया है। जिन वीआईपी तीर्थयात्रियों को सरकार की ओर से प्रोटोकॉल जारी होगा, उनको ही वीआईपी दर्शन की अनुमति होगी। प्रदर्शनकारी स्थानीय लोगों की सभी मांगों को समिति द्वारा मान लिया गया है।
स्थानीय लोग कर सकते हैं दर्शन
स्थानीय लोगों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद बीकेटीसी द्वारा धाम में वीआईपी दर्शन व्यवस्था समाप्त कर दी गई है। धाम में वीआईपी दर्शन व्यवस्था बीकेटीसी द्वारा शुरू की गई थी। इसके बाद VIP दर्शन वही लोग कर पाएंगे, जिन लोगों के लिए सरकार की ओर से प्रोटोकॉल जारी किया गया होगा। बदरीनाथ धाम में अब भी स्थानीय लोगों को आने-जाने पर किसी तरह की रोक टोक नहीं रहेगी।
14 मई को बदरीधाम में आमसभा का आयोजन
चारधाम तीर्थ पुरोहित महापंचायत के महासचिव डॉ. बृजेश सती ने कहा कि मंदिर समिति द्वारा वीआईपी दर्शन व्यवस्था शुरू की गई थी। जिसे अब पूरी तरह वो पूरी तरह से खत्म किया जाएगा।
बदरीश पंचायत समिति के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने कहा कि बदरीनाथ धाम को लेकर जो भी समस्याएं हैं उनको लेकर मंगलवार 14 मई को सुबह 11 बजे धाम में आमसभा आयोजित की जाएगी।