देहरादून: चारोंधामों में इस साल तीर्थयात्रियों की भीड़ ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हर दिन हजारों की संख्या में पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। बहुत से लोग धामों में आकर हुड़दंग मचा रहे हैं। धामों की ऐसी स्थिति को देखते हुए वैज्ञानिकों ने चिंता जताई है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि यदि केदारनाथ धाम में ऐसी स्थिति रही तो 2013 जैसी आपदा फिर से आ सकती है। इसके चलते सरकार की परेशानी बढ़ गई है। राज्य सरकार अपने स्तर पर धामों की स्थिति से निपटने के लिए उचित इंतजाम करने का प्रयास कर रही है।
Travel agents under Govt radar for Char Dham Yatra Registration
राज्य में चारोंधामों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। चारों धाम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ पर नियंत्रित पाने के लिए उत्त्तराखंड सरकार सख्त कदम उठाने जा रही है। प्रशासन का सख्त आदेश है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए अगर किसी भी तीर्थयात्री को ट्रैवल एजेंटों ने चार धाम की यात्रा कराई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बिना रजिस्ट्रेशन की बसों और गाड़ियों को तत्काल वापस भेजा जाएगा।
ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
गढ़वाल कमिश्नर और मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे ने बड़ी घोषणा की है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए और रजिस्ट्रेशन के आधार पर यात्रा की निर्धारित तिथि के पहले ही तीर्थयात्रियों को धामों के दर्शन करने को लेकर जाने वाले ट्रैवल एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा है कि ऐसे ट्रैवल एजेंट के वाहनों के परमिट स्थायी रूप से निरस्त किए जाएंगे।
सचिव विनय शंकर पांडे ने आगे कहा कि धामों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं कि जिन लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाएं हैं उनमे से कई लोग रजिस्ट्रेशन तिथि से पहले ही धाम पहुँच रहे हैं। इससे धामों में यात्रियों की संख्या में जरूरत से ज्यादा वृद्धि हो रही है। जो कि आने वाले समय में धामों के लिए नुकसान दायक हो सकता है। उत्तराखंड परिवहन विभाग बिना रजिस्ट्रेशन बिना ट्रिप कार्ड या पोस्ट डेटेड रजिस्ट्रेशन के वाहनों के के मामले में टूर ऑपरेटर्स के साथ बैठक करेगा। बिना रजिस्ट्रेशन वाले यात्रियों की गाड़ियों को जगह-जगह पर स्थापित चेक पॉइंट पर चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जाएगी।
श्रद्धालुओं से अपील
उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि बिना रजिस्ट्रेशन कराए तीर्थयात्री यात्रा के लिए उत्तराखंड न आएं। रजिस्ट्रेशन किए बिना यात्रियों को ले जाने पर वाहनों के परमिट स्थाई रूप से निरस्त कर दिए जाएंगे।