पौड़ी गढ़वाल: महिला के परिचित ने घर में घुसकर पति की गैरमौजूदगी में बाथरूम में नहा रही महिला का वीडियो बना दिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर बार-बार रेप करता रहा। इससे तंग आकर महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
Man Raped After Threatening To Make The Video Viral in Pauri Garhwal
जनपद पौड़ी के सतपुली से एक ऐसी शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जिसके बाद से ऐसा लग रहा है कि क्या अब महिलाएं अपने खुद के घर में भी सुरक्षित नहीं हैं ? इंसान के रूप में अवतरित राक्षक अब महिलाओं के बाथरूम तक घुस गया है। मामला कुछ ऐसा है कि सतपुली में एक महिला अपने घर के बाथरूम में नहा रही थी। आरोपी ने उसका चुपके से वीडियो बना लिया, जिसके बाद वो उस वीडियो के आड़ में ब्लैकमेल करता रहा। महिला की तहरीर पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस पड़ताल में जुट गई है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपी महिला का ही पड़ोसी है
महिला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करते हुए बताया कि उसके एक परिचित पड़ोसी ने चुपके से उसके घर में घुसकर नहाते समय का वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर पति की गैरमौजूदगी पर कई बार दुष्कर्म किया। इससे परेशान होकर महिला ने पुलिस में शिकायत की है। सतपुली थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक दीपक तिवारी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और महिला के मेडिकल की कार्रवाई की जा रही है, आरोपी व्यक्ति महिला का परिचित पड़ोसी था।