उत्तराखंड ऋषिकेशNRI from London drowned in Rishikesh

ऋषिकेश: पत्नी और बेटे के सामने गंगा में बह गया पर्यटक, लंदन से घूमने आया था परिवार

ऋषिकेश में अपने परिवार के साथ घूमने आया एक विदेशी पर्यटक गंगा में नहाते हुए तेज बहाव की चपेट में आने से बह गया। SDRF टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है।

NRI tourist  drowned in Ganga: NRI from London drowned in Rishikesh
Image: NRI from London drowned in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: मुनि की रेती क्षेत्र मे गंगा में नहाते समय एक विदेशी पर्यटक नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। नदी में अचानक ही तेज बहाव आने के कारण पर्यटक पानी के साथ बह गया। मामले की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पर्यटक की तलाश में जुट गई। लेकिन अब तक टीम के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा।

NRI from London drowned in Rishikesh

इंस्पेक्टर रितेश शाह और एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि यह घटना सुबह 7:45 बजे हुई है। उन्होंने लापता व्यक्ति की पहचान प्रग्नेश औंधिया, उम्र 59, पुत्र नटवरलाल निवासी 38 एलिमेंट, लंदन यूके के नाम से बताई है। प्रग्नेश औंधिया अपनी पत्नी पिनाकी व पुत्र आनंद के साथ ऋषिकेश घूमने आ रखे थे। वे लोग ऋषिकेश में वह मुनिकीरेती के स्वामीनारायण आश्रम में रुके हुए थे। वे तीनों स्वामी नारायण आश्रम घाट पर नहा रहे थे। इसी दौरान गंगा की तेज बहाव की चपेट में आने से प्रग्नेश औंधिया गंगा में बह गए। देखते ही देखते सबके आखों से ओजल हो गए। उनके परिवार ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस और एसडीआरएफ को दी।

SDRF ने किया सर्च ऑपरेशन जारी

एसडीआरएफ और पुलिस टीम को सूचना मिलते ही दोनों टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौके पर पहुंचकर प्रग्नेश औंधिया को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चला रही है। पुलिस टीम और एसडीआरएफ की टीम ने पर्यटक को ढूंढ़ने के लिए संयुक्त रूप से गंगा में सर्च ऑपरेशन चला रही है। लेकिन अब तक टीम को प्रग्नेश औंधिया कोई पत्या नहीं लग पाया है। प्रग्नेश औंधिया के बच्चे और पत्नी का रो- रोकर बुरा हाल है।