उत्तराखंड उधमसिंह नगरWoman Murdered Her Husband In Udham Singh Nagar

उत्तराखंड: पत्नी के गैरसंबंध का पता लगा तो, पति की तवे से पीटकर कर दी हत्या

नाराज पत्नी ने तवे और लकड़ी की फंटी से हमला कर पति की जान ले ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Woman Murdered Her Husband: Woman Murdered Her Husband In Udham Singh Nagar
Image: Woman Murdered Her Husband In Udham Singh Nagar (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: सुभाषनगर में दंपती के बीच विवाद हुआ, पत्नी ने तवे और लकड़ी की फंटी से हमला कर पति को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

Woman Murdered Her Husband In Udham Singh Nagar

घर में चल रहे मामूली विवाद से आक्रोशित महिला ने पति की रोटी सेंकने वाले तवे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जिससे वह लहूलुहान होकर नीचे गिर पड़ा और कुछ समय में ही उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आरोपी पत्नी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

तवे और लकड़ी की फंटी से किया वार

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात शहर के मोहल्ला सुभाषनगर निवासी चंद्रप्रकाश और उसकी पत्नी कंचन के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। कंचन ने तवे और लकड़ी की फंटी से चंद्रप्रकाश के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे पति की मौत हो गई। सुबह उसने अपने ससुर शंकर से कहा कि पति को कुछ हो गया है। परिजनों ने जाकर देखा तो चंद्रप्रकाश के नाक और सिर से खून बह रहा था, सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पत्नी कंचन के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर कर लिया गया है।

पत्नी करती थी किसी युवक से बात

मृतक के पिता ने बताया की बहु किसी युवक से बात करती थी जिसका पता चद्रप्रकाश को चल गया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और मृतक नशे का आदि भी था जिस कारण उनकी हर रोज लड़ाई होती रहती थी। मृतक के बगल के कमरे में एक मूक बधिर परिवार रहता है, उन्हें भी विवाद के शोरगुल का पता नहीं चल सका। हमला के दौरान मौत के बाद महिला ने चंद्रप्रकाश को बैड पर लेटा दिया और बृहस्पतिवार सुबह बैड पर ही मृत अवस्था में मिला। कोतवाल ने बताया कि आरोपी कंचन से पूछताछ की जा रही है।