हल्द्वानी: परिजनों द्वारा छात्रा की काफी खोजबीन की गई लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। लालकुआं कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर सौंपी है, पुलिस ने क्षेत्र के तमाम स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा।
Student Left Home After Her Father Scolded Her About Her Studies
हल्द्वानी के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसने सभी परिजनों को चिंता में डाल दिया है। छुट्टियां बिताने अपने नाना के घर आई 13 वर्षीय छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उसके पिता ने फोन पर उसे टीवी बंद कर पढ़ाई करने के लिए डांटा था। जिसके बाद वह बिना घर पर बताए कहीं चली गई। जब परिजनों ने आस-पास हर जगह खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला तो फिर उन्होंने लालकुआं कोतवाली पुलिस को इस मामले में तहरीर सौंपी। पुलिस ने मामला संज्ञान में लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाले मगर कोई सुराग हाथ नहीं लगा पाया।
पिता की डांट पड़ने पर घर छोड़ दिया
लालकुआं क्षेत्र के सूफी भगवानपुर मोटाहल्दू निवासी कक्षा 9 की छात्रा स्कूल की छुट्टियां पड़ने पर अपने नाना के यहां छुट्टी बिताने आई थी। वो यहाँ पर कमरे में बैठकर टीवी देख रही थी इसी बीच उसके पिता का फोन आता है और पिता ने टीवी बंद कर पढाई करने को कहा। छात्रा गुस्सा होकर टीवी बंद कर देती है परन्तु पिता के इस व्यवहार से नाराज होकर वह अचानक घर से गायब हो जाती है। इस पर परिजनों ने उसे आसपास ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिली। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जाँच में लगी है।