अल्मोड़ा: मेडिकल अवकाश के बाद प्रधानाचार्य 22 मई को द्वाराहाट लौटी थी। रोजाना की तरह जब चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उन्हें लेने उनके आवास पर गए तो उन्हें अचेतावस्था में देख उन्होंने तुरंत कॉलेज प्रबंधन को इसकी सूचना दी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें वहां मृत घोषित कर दिया।
Polytechnic Principal Dies Under Suspicious Circumstances
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी रचना सिंह उम्र 59 वर्ष मेडिकल अवकाश में अपने घर गई हुई थीं, जिसके बाद वे 22 मई को द्वाराहाट वापस लौटी। प्रधानाचार्य अस्वस्थ रहती थी जिस कारण उन्हें लेने के लिए हर दिन चतुर्थ कर्मी उनके आवास पर जाता था। बीते शनिवार को जब आवास पर पहुंचा तो उसने देखा कि प्रधानाचार्य अचेत अवस्था में बिस्तर पर पड़ी हैं। जिसकी सूचना उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को दी और फिर सीएचसी से मौके पर चिकित्सक को बुलाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
नवम्बर में होना था सेवानिवृत
वर्ष 2018 में रचना सिंह का द्वाराहाट में स्थानांतरण हुआ था। वे इसी साल नवम्बर में सेवानिवृत होने वाले थे। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना परिवार को दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। उनके पति सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हैं और उनका बेटा वर्तमान में बीटेक कर रहा है। उनकी बेटी और दामाद दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में डॉक्टर हैं। प्रधानाचार्य की संदिग्ध अवस्था में हुई मौत के बाद से पूरा कॉलेज प्रशासन और छात्रों में शोक की लहार है।