उत्तराखंड उत्तरकाशी6 houses burnt to ashes due to massive fire in Uttarkashi

उत्तरकाशी: भीषण आग लगने से सालरा गांव के 6 मकान जलकर हुए राख

यहाँ के दूरस्थ सालरा गांव भयानक आग लगने से छह मकान जलकर ख़ाक हो गए हैं। आग पर काबू अभी भी नहीं पाया गया है। वायुसेना से मदद की गुहार लगाई गई है।

Fire in Uttarkashi: 6 houses burnt to ashes due to massive fire in Uttarkashi
Image: 6 houses burnt to ashes due to massive fire in Uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: आज सुबह 11:30 बजे अचानक आग लगने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके थे। इस गांव तक पहुँचने के लिए करीब 8 किलोमीटर का पैदल रास्ता नापना पड़ता है इसलिए वायुसेना से मदद मांगी गई है।

6 houses burnt to ashes due to massive fire in Uttarkashi

जनपद उत्तरकाशी में मोरी ब्लॉक के दूरस्थ गांव में आज सुबह एक भीषण अग्निकांड हो गया। जिसमें लकड़ी के बने 6 आवासीय मकान जलकर राख में बदल गए। अभी भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। सूचना मिलने के बाद तुरंत फायर, एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई । गांव में आग लगने की सूचना ग्राम प्रधान ने प्रशासन को दी थी। मेडिकल टीम, वन विभाग व पशु चिकित्सा टीम को भी घटनास्थल पर भेजा गया है।

वायुसेना से मदद की गुहार

इस भीषण आग से गाँव के आधा दर्जन मकानें आग की चपेट में आ गयी है। जिसके बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गाँव में पानी के श्रोत भी यहाँ से दूर हैं और इस गांव में कुल लगभग 75 से 80 परिवार रहते हैं। गाँव तक पहुँचने लिए 8 किमी का पैदल रास्ता तय करना पड़ता है। जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने राहत और बचाव कार्यों को तेजी से करने के निर्देश दिए हैं साथ ही हेलीकॉप्टर की मदद के लिए वायु सेना से अनुरोध किया गया है।