उत्तराखंड देहरादूनDr Radha Valmiki Name Registered in Harvard World Records

उत्तराखंड: हार्वर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ पंतनगर की डॉ. राधा वाल्मीकि का नाम

इंटर कॉलेज की प्रवक्ता डॉ. राधा वाल्मीकि का नाम हार्वर्ड वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन में सह लेखिका के रूप में दर्ज किया गया है। यह पूरे उत्तराखंड के लिए बड़े गौरव की बात है।

Dr. Radha Valmiki: Dr  Radha Valmiki Name Registered in Harvard World Records
Image: Dr Radha Valmiki Name Registered in Harvard World Records (Source: Social Media)

देहरादून: आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हावर्ड यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन ने दुनिया भर के स्वतंत्रता सेनानियों में से भारत के 75 प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता कथाओं से भरी पुस्तक 'स्वराज के स्वर' को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया है।

Dr. Radha Valmiki Name Registered in Harvard World Records

डॉ. राधा वाल्मीकि के 'स्वराज के स्वर' पुस्तक के लेखन में सहयोग करने के लिए सह लेखिका के रूप में उनका नाम हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इस पुस्तक में देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की गौरव गाथाएँ लिखने में देश भर के 75 वरिष्ठ और प्रसिद्ध साहित्यकारों ने भी सह लेखक के रूप में अपना नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। अगले महीने 12 जून को डॉ. राधा वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय साहित्यिक संगोष्ठी व कवि सम्मेलन में भाग लेने इंडोनेशिया (बाली) और वियतनाम जाने वाली हैं और यहाँ पर उन्हें अंतरराष्ट्रीय साहित्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जो कि उत्तराखंड के लिए भी बहुत गर्व की बात है।यह पहली बार नहीं है जब डॉ राधा वाल्मीकि को किसी अवार्ड से सम्मानित किया गया हो। पूर्व में भी इन्हें अपनी शैक्षिक, सामाजिक और साहित्यिक सेवाओं से तीन बार द मोस्ट इंस्पायरिंग पर्सन ऑफ द अर्थ, द मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेन ऑफ द अर्थ, द मोस्ट इंस्पायरिंग एजूकेटर ऑफ द अर्थ के रूप में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज कर चुकी हैं, इसके साथ ही राष्ट्रीय स्टार पर भी अनेक अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: