उत्तराखंड रुद्रप्रयागForeign devotees reached Kedarnath Dham

उत्तराखंड: विश्व के कोने-कोने से केदारनाथ धाम पंहुच रहे भक्त, अब तक 5 लाख लोगों ने किये दर्शन

यात्रा शुरू होने से 18 दिनों के अंदर सिर्फ केदारनाथ धाम में 5 लाख से अधिक तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इसमें विदेशों से भी यात्री दर्शन के लिए आ रहे हैं।

Kedarnath Dham Yatra 2024: Foreign devotees reached Kedarnath Dham
Image: Foreign devotees reached Kedarnath Dham (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: बीते दिनों यहाँ जापान के उका मोटो बाबा केदार करने पहुंचे उन्होंने बताया की उनके कई वर्षों से केदारनाथ आने की इच्छा थी जो आज जाकर पूरी हुई। 18 दिनों में पांच लाख से अधिक भक्तों ने बाबा केदार के दर्शन करके एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

Foreign Devotees Reaching Kedarnath Shared Their Experiences

बाबा केदार के दर्शन के लिए प्रतिदिन हजारों भक्त पहुंच रहे हैं। प्रशासन की ओर से यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। केदारनाथ यात्रा के इतिहास में पहली बार बाबा केदार के दर्शनों के लिए इतने अधिक भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है। पूरी केदार घाटी यात्रियों से भरी हुई है। इस सीजन में एक के बाद एक नए रिकॉर्ड बन रहे है। इस बार कपाट खुलने से लेकर अब तक प्रत्येक रोजाना तीस हजार से अधिक भक्त बाबा केदार के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। बाबा के दर्शन के लिए देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी बाबा के भक्त दर्शन करने धाम पहुँच रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन की ओर से यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

जापान से पहुंचे उका मोटो

बीते दिनों केदारनाथ धाम में जापान के उका मोटो पहुंचे, उन्होने बतया कि वे गुरुग्राम में एक ऑटोमोटिव कंपनी में कार्यरत हैं और वर्षों से उनका सपना था बाबा केदार के दर्शन करने का जो कि उन्होंने पूरा कर लिया है वे पैदल मार्ग से बाबा के दर्शन करने पहुंचे और उन्होंने बताया कि केदारनाथ धाम एक बहुत ही पवित्र स्थल है और यहाँ आकर उन्हें एक अलग ही अनुभूति का आनंद प्राप्त हुआ है साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए तैनात हैं, जो कि एक बहुत ही अच्छी बात है।

नेपाल से पहुंचे बाबा के भक्त

विदेशी श्रद्धालु भी धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन से बेहद खुश हैं। वहीं नेपाल से पहुंचे युवाओं ने बताया कि वे भी वर्षों से बाबा के दर्शन के लिए सपना देख रहे थे और आखिरकार यह पूरा हुआ ये लोग गौरीकुंड से ट्रेक करके यहां तक पहुंचे और बताया कि धाम पहुंचकर बहुत अच्छा लग रहा है। नेपाल से पहुंचे सुमन, सुरेशी, प्रिंसा और सोनू गुप्ता ने बताया कि बाबा के दर्शन कर वे भाव-विभोर हो गए हैं। पैदल मार्ग से धाम पहुंचने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा और बाबा के दर्शन कर मन तृप्त हो गया। हिमालय की गोद में विराजमान भगवान केदारनाथ के दर्शन से दोनों यात्री काफी उत्साहित दिखे।

ये भी पढ़ें: