उत्तराखंड पिथौरागढ़Husband attacked nurse wife with a knife

Uttarakhand: मामूली नोक-झोंक के चलते पति ने नर्स पत्नी पर किए चाकू से कई वार, हालत गंभीर

घर के मामूली विवाद पर धारचुला में एक पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है।

Crime in Dharchula: Husband attacked nurse wife with a knife
Image: Husband attacked nurse wife with a knife (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: घायल हुई महिला उप जिला चिकित्सालय धारचूला में नर्स के पद पर कार्यरत है। सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। नर्स की हालत काफी नाजुक बनी हुई है फ़िलहाल उसका इलाज चल रहा है।

Husband Attacked Nurse Wife Several Times With A Knife in Dharchula

मिली जानकारी के अनुसार सीमान्त जिला पिथौरागढ़ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। यहाँ धारचुला क्षेत्र में उप जिला चिकित्सालय में कार्यरत नर्स हॉस्पिटल के आवासीय परिसर में रहती है। बीते सोमवार की रात को उसकी अपने पति के साथ किसी बात को लेकर मामूली विवाद हो गया। इस दौरान पति ने हैवानियत दिखाकर चाकू से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। पत्नी ने शोर मचाना शुरू कर दिया जिससे पड़ोसी आए और मुश्किल से उसकी जान बचाकर घायल नर्स को अस्पताल में भर्ती कराया।

नर्स को हायर सेंटर किया रेफर

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले से ही पत्नी के साथ मारपीट करता था लेकिन इस बार उसने सभी हदें पार करके पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। उसने अपनी पत्नी पर चाकू से कई वार किये हैं जिससे वह गंभीर रूप से घायल है और उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। संयुक्त अस्पताल धारचूला में प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति देखते हुए नर्स को जिला अस्पताल पिथौरागढ़ रेफर किया गया है। आरोपी पति ने हमले का कारण नहीं बताया है उसके खिलाफ आईपीसी धारा 307 के साथ विभिन्न धाराओं पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया जाएगा।