उत्तराखंड हरिद्वारBodies of Four Youths Were Found Together in Haridwar

हरिद्वार: नहर में जाल पर फंसी मिली चार लाशें, नहाते समय बह जाने की आशंका

चार शव एक साथ मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है आशंका जताई जा रही है कि ये सभी नहाते समय डूबकर बह गए होंगे।

Four bodies found in Ganga canal: Bodies of Four Youths Were Found Together in Haridwar
Image: Bodies of Four Youths Were Found Together in Haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: आज हरिद्वार के मोहम्मदपुर झाल में एक युवक ने शव अटका हुआ देखा, इसके बाद उसके पीछे लगातार तीन अन्य शव भी लटके मिले, युवक ने शोर मचाना शुरू कर दिया। फिर स्थानीय मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।

Bodies of Four Youths Were Found Together in Haridwar

बुधवार को यानी आज दोपहर के समय एक युवक ने मोहम्मदपुर झाल में एक शव को लटकते देखा जैसे ही वो आगे गया तो उसे एक के बाद एक कुल चार शव झाल पर अटके दिखाई मिले। जिसे देख वो डरकर चिल्लाने लगा, आवाज सुनकर स्थानीय लोग पास आए और उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी शव बाहर निकाले। लेकिन अभी एक भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। चारों युवकों ने अंडरवियर पहना हुआ है और सभी की उम्र लगभग 30-32 वर्ष बताई जा रही रही है। आशंका जताई जा रही है कि गंगनहर में नहाते समय युवक डूबे होंगे पुलिस शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
देशभर में गर्मी के प्रकोप के चलते आजकल हर मैदानी क्षेत्रों से लोग नदियों के समीप बसे शहर जैसे ऋषिकेश, हरिद्वार में नहाने के लिए आते हैं और कई बार प्रशासन के मना करने के बावजूद भी लोग ऐसे स्थान पर नहाते हैं जहाँ पर पानी का बहाव तेज होता है या गहराई होती है। जिससे अनहोनी हो जाती है। इस सीजन भी बहुत से ऐसे मामले आए जहाँ नदी में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन फिर भी लोग सावधानियां नहीं बरत रहे हैं। पुलिस ने अपील की है कि प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करें।