उत्तराखंड अल्मोड़ाShraddha Joshi and IPS Manoj Kumar Reached Their Village

अल्मोड़ा: पैतृक गांव में IRS श्रद्धा जोशी और IPS मनोज कुमार, पूरे परिवार के साथ घूमने आये हैं पहाड़

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी के ऊपर बनाई गई बहुचर्चित मूवी 12th फेल हर जगह धमाल मचाते हुए नजर आई। दोनों इन दिनों अल्मोड़ा पहुंचे हैं।

Shraddha Joshi and IPS Manoj Kumar: Shraddha Joshi and IPS Manoj Kumar Reached Their Village
Image: Shraddha Joshi and IPS Manoj Kumar Reached Their Village (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: 12वीं फेल के रियल किरदार इन दिनों उत्तराखंड की सैर पर निकले हैं। नैनीताल, कौसानी होते हुए अब ये लोग पूरे परिवार के साथ अल्मोड़ा पहुंचे। यहाँ श्रद्धा जोशी का घर सरकार की अली के पास है।

Shraddha Joshi and IPS Manoj Kumar Reached Their Village Almora

आईपीएस मनोज कुमार शर्मा और उनकी पत्नी आईआरएस श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित फिल्म 12th फेल हर किसी ने देखी ही होगी। इस फिल्म में इन दोनों के जीवन के संघर्ष और इनकी प्रेम कहानी को बखूबी दर्शाया गया है। यदि आपने इसे नहीं देखा है तो आपको यह एक बार जरूर देखना चाहिए। इतने संघर्ष करने के बाद किस तरह से आप सफलता और अपने सच्चे प्रेमी को जीवन भर के लिए अपना बना सकते हो इसका रियल लाइफ उदाहरण इस फिल्म में देखने को मिलता है।

  • अल्मोड़ा बाज़ार में किया भ्रमण

    Shraddha Joshi and IPS Manoj Kumar
    1/ 1

    इन दिनों दोनों लोग अपने पूरे परिवार के साथ पहाड़ों के भ्रमण पर निकले हैं। कुछ दिन इन्होने पहले सरोवर नगरी नैनीताल में बिताया, फिर उसके बाद भारत के मिनी स्विट्ज़रलैंड कौसानी की वादियों में भी रहे। अब जाकर ये लोग अल्मोड़ा की हसीन वादियों में भ्रमण के लिए पहुंचे हैं। यहाँ श्रद्धा जोशी का पैतृक गांव है उन्होंने यहाँ रहकर कुछ समय बिताया और फिर अल्मोड़ा बाज़ार का भ्रमण किया जहाँ स्थानीय लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचवाई और लोगों ने बताया की जिस तरह फिल्म में इनका किरदार दिखाया गया है वे वास्तविक जीवन में भी वैसे ही हैं।