उत्तराखंड पिथौरागढ़ride Coming To Her in-laws House Dies in Road Accident

पिथौरागढ़: भीषण सड़क हादसे में 8 घायल, नेपाल से ससुराल आ रही नवविवाहिता की दर्दनाक मौत

पिथौरागढ़ निवासी युवक की शादी नेपाल से हुई थी वह अपनी नवविवाहित पत्नी को लेकर ससुराल आ रहा था इसी बीच सड़क दुर्घटना में पत्नी की मौत हो गई।

Road Accident in Pithoragarh: ride Coming To Her in-laws House Dies in Road Accident
Image: ride Coming To Her in-laws House Dies in Road Accident (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: नीरज की शादी नेपाल की मीना से बीते अप्रैल माह में हुई थी, इस सड़क दुर्घटना में उसने अपनी पत्नी को खो दिया साथ ही सड़क हादसे में अन्य आठ लोग भी घायल हुए हैं। जिनका इलाज बैतड़ी अस्पताल में चल रहा है।

Bride Coming To Her in-laws House Dies in Road Accident in Nepal

बीते बुधवार शाम को पिथौरागढ़ जनपद के सीमान्त क्षेत्र झूलाघाट में भारत के समीप नेपाल के बैतड़ी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जिसमें नेपाल मूल की भारतीय नवविवाहित की मृत्यु हो गई। इस गाड़ी में भारत और नेपाल दोनों देशों के यात्री थे। अचानक गाड़ी के अनियंत्रित होने से वाहन गहरी खाई में जा गिरा जिससे यह दुर्घटना हुई है। इसमें पिथौरागढ़ के टकाना की मीना पत्नी नीरज भट्ट की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि नीरज सहित आठ लोग घायल हो गए।

अप्रैल में हुआ था विवाह

बताया जा रहा है कि पिछले महीने ही दोनों का विवाह हुआ था और विवाहित नेपाल की रहने वाली थी। नीरज अपनी पत्नी के साथ ससुराल गया हुआ था और लौटते समय यह हादसा हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है। दुर्घटना की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ गया है। हादसा नेपाल में हुआ है इसलिए नेपाल की पुलिस इसकी जांच कर रही है।