उत्तराखंड टिहरी गढ़वालTwo Youths Have Been Arrested For Raping A Girl

Uttarakhand: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना पड़ा भारी, अश्लील वीडियो बनाकर युवती के परिजनों को भेज दी

प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर हर कोई दंग है, सोशल मीडिया की दोस्ती युवती को इस कदर भारी पड़ी कि परिजनों के सामने भी उसे शर्मशार होना पड़ा।

Crime in Tehri Garhwal: Two Youths Have Been Arrested For Raping A Girl
Image: Two Youths Have Been Arrested For Raping A Girl (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: दो बेरोजगार युवाओं ने युवती के साथ दुष्कर्म करके अश्लील वीडियो उसके ही फोन से परिजनों को भेज दिया। मामला सामने आने के बाद दोनों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया से सावधान रहने की जरुरत है।

Two Youths Have Been Arrested For Raping A Girl

युवा पीढ़ी इस सोशल मीडिया के जाल से बाहर नहीं निकल पा रही है। जिस कारण वे अपने समय को बर्बाद करने के साथ-साथ कई ऐसे संगीन अपराधों का शिकार हो रहे हैं जिनका उन्हें कोई अंदेशा नहीं। इन सभी का हर्जाना फिर घरवालों को भुगतना पड़ता है। मामला टिहरी गढ़वाल का है जहाँ पर एक युवती की सोशल मीडिया पर किसी अनजान युवक से दोस्ती हो गई। लेकिन उसे जरा भी अंदेशा नहीं था कि मेरी यह गलती मेरे पूरे जीवन पर दाग लगा देगी। युवती की सोशल मिडिया पर दीपक से दोस्ती होती है और वो उसे देहरादून बुलाता है। गांव की भोली-भाली लड़की को जरा भी भनक नहीं लगी की युवक ने उसकी अश्लील वीडियो बना डाली।

दोस्त से भी करवाया गंदा काम

फिर जब युवक ने उसे अश्लील वीडियो के बारे में बताया तो युवती के होश ही उड़ है। आरोपी दीपक अब उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाने लगा। जब भी युवती आने से इंकार करती तो वह वीडियो वायरल करने की धमकी देता। अपनी इज्जत बचाने के लिए युवती मजबूर होकर फिर से मिलने के लिए हरिद्वार आने को तैयार हो गई। इस बार युवक ने अपने दोस्त मनीष को भी इसमें शामिल किया और उन्होंने अपनी हवस मिटाने के लिए फिर से साथ में उसका अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती से पैंसे लेने की भी सोची। लेकिन गरीब परिवार की बेटी ने जब मना कर दिया तो हैवानों के सारी हदें पार कर दी और युवती के फोन से ही अश्लील वीडियो को उसके परिजनों को भेज दिया।

सोशल मीडिया से रहे सावधान

आरोपियों के इसी गलती से परिजनों ने बिना समय गंवाए पीड़िता को लेकर थाने में पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। हरिद्वार पुलिस ने तुरंत इस मामले में एक्शन लेते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों बेरोजगार हैं इनमें से एक के पिता तहसील में कर्मचारी है जबकि दूसरे के पिता मामूली काम धंधा करते हैं। यह घटना अन्य लोगों के लिए सबक है कि वे सोशल मीडिया पर किसी पे भी भरोसा न करें।