उत्तराखंड टिहरी गढ़वालMala Rajya Laxmi Shah leading in Tehri Seat with 2 Lakh Votes

टिहरी गढ़वाल: माला राज्यलक्ष्मी शाह ने चौथी बार की जीत दर्ज, भाजपा की बढ़त दो लाख पार

टिहरी लोकसभा सीट पर बीजेपी का राजशाही फार्मूला कामयाब साबित हो गया है। माला राज्यलक्ष्मी शाह ने टिहरी लोकसभा सीट पर लगातार चौथी बार जीत हासिल की है।

Mala Rajya Laxmi Shah Wins Tehri Garhwal: Mala Rajya Laxmi Shah leading in Tehri Seat with 2 Lakh Votes
Image: Mala Rajya Laxmi Shah leading in Tehri Seat with 2 Lakh Votes (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: त्रिकोणीय मुकाबले में माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस जोत सिंह गुनसोला और निर्दलीय बॉबी पंवार को पराजित कर दिया है। यहाँ पर भाजपा की बढ़त दो लाख पार कर चुकी है। इस जीत के साथ माला राज्यलक्ष्मी शाह ने अपने विजय रथ को जारी रखा है।

Mala Rajyalaxmi Shah leading in Tehri Seat with 2 Lakh Votes

टिहरी लोकसभा सीट पर माला राज्यलक्ष्मी शाह ने कांग्रेस के जोत सिंह गुनसोला को पराजित किया। इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार बॉबी पंवार भी मुकाबले में थे। टिहरी सीट पर हुए रोचक मुकाबले में, माला राज्यलक्ष्मी शाह ने एक बार फिर अपनी जीत को साबित किया है।
माला राज्य लक्ष्मी उत्तराखंड की पहली महिला सांसद हैं। ये वर्ष 2012 से लगतार 3 बार की सांसद रह चुकी हैं और इस बार का चुनाव जीतने के बाद अब लगातार चौथी बार संसद बनेंगी। उत्तराखंड की पांचों सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों की बढ़त से अब यह पक्का हो चुका है कि उत्तराखंड में फिर से भाजपा सूपड़ा साफ़ करने वाली है।