उत्तराखंड देहरादूनUttarakhand Primary Teachers Recruitment 2024 New Update

Uttarakhand: सहायक अध्यापकों के 3368 पदों की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव, जानिए अपडेट

प्रदेश शिक्षा विभाग में जल्द ही बंपर भर्तियां किए जाने की तैयारी की जा रही हैं, खास बात यह है कि इस बार भर्ती प्रक्रिया में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

Primary Teachers Recruitmen: Uttarakhand Primary Teachers Recruitment 2024 New Update
Image: Uttarakhand Primary Teachers Recruitment 2024 New Update (Source: Social Media)

देहरादून: शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग को कहा है कि इस बार प्राथमिक शिक्षकों के 3368 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। जिसमें प्रथम चरण में 2917 पदों पर जनपदवार विज्ञप्ति जारी की जाएगी तथा दुसरे चरण में 451 पदों पर भर्ती होगी।

Uttarakhand Primary Teachers Recruitment 2024 New Update

उत्तराखंड सरकार ने बड़े लम्बे समय के बाद सरकारी शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तीन हजार से अधिक प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। विद्यालयी शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती में हो रहे विलंब से नाराजगी जताते हुए, विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई। प्रदेश में शिक्षा विभाग ने प्राथमिक शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए तत्काल भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत करने का निर्णय लिया है।

दो चरणों में होगी भर्ती प्रक्रिया

शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत ने बताया कि हाईकोर्ट में दाखिल रिट याचिका के संदर्भ में एवं विभागीय निर्णय के अनुसार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले चरण में 2917 पदों पर भर्ती के लिए जिलेवार विज्ञप्ति एक सप्ताह के अंदर जारी करने के निर्देश दिए गए हैं। दूसरे चरण में कुल 451 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती होगी। चयनित प्राथमिक शिक्षकों को जुलाई माह तक नियुक्ति प्रदान की जाएगी, ताकि प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा का प्रक्रिया सुचारू रूप से आरम्भ हो सके।