देहरादून: अपनी कार से टीवी एंकर बहन के साथ महिला जब घर से निकली तो शराब के नशे में धुत दो युवकों ने उनका पीछा किया और जबरदस्ती गाड़ी रोककर उनके साथ बत्तमीजी करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने मारपीट और दोनों बहनों के कपड़े भी फाड़ दिए। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।
Drunk Youths Molested A Female Tv Anchor in Uttarakhand
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते रविवार की है, जिसमें देहरादून की एक महिला टीवी एंकर अपनी बहन के साथ कार से अपने मायके रुड़की जा रही थी। इसी बीच अंबाला-देहरादून हाईवे पर डाट काली मंदिर से बाइक पर सवार दो युवक उनके पीछे लग गए। ये दोनों चलती गाड़ी में अश्लील कमेंट और सीटियां मारते गए और दोनों बहनों का वीडियो बनाते उनका पीछा करते हुए चलते रहे। दोनों बहनों ने इनका विरोध किया लेकिन ये मनचले नहीं माने क्यूंकि वो नशे में धुत थे।
गाड़ी का शीशा तोड़ते हुए दोनों बहनों से की मारपीट
दोनों आरोपियों ने अमानतगढ़ गांव के पास पहुँचते ही अपनी बाइक को कार के आगे लगा दिया और उनके साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर इन्होने दोनों के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए। दोनों आरोपियों ने कार की शीशे तोड़ दिए जिसे देखते हुए वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और फिर इन्होने बुग्गावाला पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरे भाग निकला। लेकिन पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है। आरोपियों की पहचान अर्जुन और शिवम निवासी गांव इस्माइलपुर के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।