उत्तराखंड अल्मोड़ाMajor Harish Chandra Of Almora Martyred On Duty

अल्मोड़ा: मेजर हरीश चंद्र का निधन, स्वीमिंग पूल में प्रैक्टिस के दौरान हुआ हादसा

बीते शनिवार को मध्यप्रदेश में धौलदेवी ब्लॉक के निवासी मेजर हरीश चंद्र मेलकानी का निधन हो गया। इस दौरान वह अपने बेटे को स्विमिंग पूल में अभ्यास करने ले गए थे।

Major Harish Chandra : Major Harish Chandra Of Almora Martyred On Duty
Image: Major Harish Chandra Of Almora Martyred On Duty (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: हरीश ने कुमाऊं रेजिमेंट में तैनाती पाई और कुछ साल पहले ही मेजर का पद हासिल किया था। वर्तमान में वे मध्यप्रदेश के सिकंदराबाद जबलपुर में ईएमई रिकार्ड में तैनात थे। बेटे के साथ स्विमिंग पूल में अभ्यास करते समय उनकी मौत हो गई।

Major Harish Chandra Of Almora Martyred While On Duty

मेजर हरीश चंद्र मेलकानी (42) पुत्र रामदत्त मेलकानी निवासी धौलादेवी विकास खंड के गुणादित्य के पास स्थित स्वाड़ी ताेक, वर्तमान में वे मध्य प्रदेश के जबलपुर में ईएमआई रिकार्ड में तैनात थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार वे अपने 12 वर्षीय पुत्र वैभव के साथ स्वीमिंग पूल में प्रैक्टिस कर रहे थे लेकिन काफी देर होने के बाद भी वह स्वीमिंग पूल से बाहर नहीं निकले, जिसके बाद वैभव ने शोर मचाना शुरू कर दिया। मौके पर तुरंत वहां मौजूद सेना के लोग पहुंचे और उन्हें निकालकर अस्पताल में भर्ती किया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेजर हरीश मेलकानी अन्य दिनों अपनी पत्नी रेनू को भी स्वीमिंग के लिए साथ लेकर जाते थे लेकिन शनिवार को वो सिर्फ अपने बच्चे को साथ ले गए थे।उनके गाँव के ग्रामीणों ने बताया कि हरीश बचपन से ही बेहद होनहार छात्र थे और करीब 22 साल पहले वे सेना में भर्ती हुए थे और कुछ वर्ष पहले ही वह मेजर बने। उनकी तैनाती इससे पूर्व कुमाऊं रेजीमेंट में भी हो चुकी है।
सोमवार को मेजर हरीश मेलकानी का अंतिम संस्कार जागेश्वर धाम के श्मशान घाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। यहाँ 19 कुमाऊं रेजिमेंट व 22 राजपूत रेजिमेंट और ईएमआई रेजिमेंट के जवानों ने पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें सलामी दी। इस दौरान वहां तमाम लोग मौजूद थे सभी ने उन्हें पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।