देहरादून: शैलारानी रावत किडनी की बीमारी से पीड़ित हैं। उन्हें एक निजी अस्पताल में डायलिसिस के लिए भर्ती कराया गया था। लेकीन स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। अब उन्हें उत्तराखंड सरकार की और से मेदांता अस्पताल एयर लिफ्ट करने की तैयारी हो रही है।
Kedarnath MLA Shailarani Rawat's health deteriorated
केदारनाथ से बीजेपी विधायक शैलारानी रावत की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आज मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर उनका हालचाल जाना। उनकी तबीयत में सुधार न होने के कारण उन्हें एयरलिफ्ट करके गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी की जा रही है।
दिल्ली से लौटते ही उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत भी हालचाल पूछने अस्पताल पहुंचे। हालांकि अब उनके बेहतर इलाज के लिए मेदांता अस्पताल ले जाने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में उत्तराखंड सरकार भी सक्रिय हो गई है।