उत्तराखंड चमोलीNames of Two Tehsils Changed in Uttarakhand

Uttarakhand News: जोशीमठ नहीं अब ज्योतिर्मठ कहिए, कैंचीधाम को भी तहसील का दर्जा

उत्तराखंड सरकार द्वारा केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है, लंबे समय से स्थानीय लोग सरकार से नाम बदलने की मांग कर रहे थे और उनके लिए यह खुशी की खबर है।

Joshimath became Jyotirmath: Names of Two Tehsils Changed in Uttarakhand
Image: Names of Two Tehsils Changed in Uttarakhand (Source: Social Media)

चमोली: प्रदेश की दो तहसीलों के नाम को बदला दिया गया है अब जोशीमठ तहसील का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ और कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंचीधाम कर दिया गया है। भारत सरकार ने तहसील नाम परिवर्तन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

Names of Two Tehsils Changed in Uttarakhand

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यालय से जारी हुई जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बड़े लंबे समय से उत्तराखंड सरकार के सामने नाम बदलने के मांग रखी थी, जिसके बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी और उनकी सरकार भी इसपर लम्बे समय से विचार कर रहे थे, इसलिए बुधवार 12 जून को मुख्यमंत्री ने घोषणा की और बताया कि जोशीमठ का नाम बदलकर ज्योतिर्मठ रखने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा गया था। जिसपर केंद्र सरकार ने अपनी मोहर लगाते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। साथ ही नैनीताल जनपद की कोश्याकुटोली तहसील का नाम बदलकर कैंचीधाम तहसील करने को भी मंजूरी मिली है, यह फैसला आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसका स्वागत किया है।

ज्योतिर्मठ नाम रखने के पीछे मान्यता

उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित जोशीमठ का एक विशेष धार्मिक महत्व है। यहाँ पर शंकराचार्य की तपस्थली है और इस क्षेत्र का इतिहास अत्यंत प्राचीन है। मान्यता है कि 8वीं सदी में आदि गुरु शंकराचार्य यहाँ आए थे और उन्होंने अमर कल्पवृक्ष के नीचे तपस्या की, जिससे उन्हें दिव्य ज्ञान ज्योति की प्राप्ति हुई। दिव्य ज्ञान ज्योति और ज्योतेश्वर महादेव के कारण इस स्थान को ज्योतिर्मठ का नाम दिया गया, लेकिन समय बीतने के बाद यह जोशीमठ के नाम से ही प्रचलित हो गया। इसके बाद कई बार नाम बदलने की मांग उठी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लम्बे समय के बाद अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जोशीमठ तहसील को ज्योतिर्मठ नाम देने का निर्णय लिया है, इसे फैसले से लोग बहुत खुश हैं।