पौड़ी गढ़वाल: कोटद्वार के एक स्थानीय निवासी ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि, किसी अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल को एडिट कर अश्लील वीडियो बनाया, और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर 3,54,000/- रूपये की ठगी की है।
Woman accused of gang threatening to make video viral arrested
पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के आधार पर थाना कोटद्वार में एफआईआर संख्या 125/2024 धारा 420 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है। जनता के साथ हो रही इन नई और अलग- अलग प्रकार की ठगी को गम्भीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर घटना का खुलासा करने के निर्देश दिये।
महिला अपराधी हरियाणा से गिरफ्तार
प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार की गठित पुलिस टीम ने ठोस साक्ष्य संकलन एवं कुशल विवेचना के अथक प्रयासों से "गिरोह की महिला अभियुक्ता पवन, पुत्री दिलबाग सिंह, निवासी, ग्राम- दुधीपुर नौशहरा मज्जा सिंह थाना शेखवा, जिला-गुरदासपुर पंजाब, वर्तमान में किराएदार दीपक कुमार निकट कृष्णा मार्केट टेरी शॉप बिनौला, थाना-बिलासपुर" को हरियाणा से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। गिरोह के अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।
आम जनता ऑनलाइन फ्रॉड से सावधान रहें
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है कि आजकल साइबर ठगी का एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिसमें साइबर ठग वीडियो एडिट कर अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर आम लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं तथा उन्हें डरा-धमकाकर या भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर समझौते के नाम पर बड़ी रकम अपने खातों में ट्रांसफर करा रहे हैं। ऐसे अज्ञात व्यक्तियों के कॉल व मैसेज से सतर्क रहें तथा बिल्कुल भी घबराएं नहीं, तत्काल नजदीकी थाने या साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 पर सूचना दें।