उत्तराखंड उधमसिंह नगरFraud of lakhs of rupees in the name of sending to Australia

Uttarakhand: आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, थमा दिया फर्जी पासपोर्ट और वीजा

यहाँ एक युवक को विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है, युवक ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

Fraud of Lakhs: Fraud of lakhs of rupees in the name of sending to Australia
Image: Fraud of lakhs of rupees in the name of sending to Australia (Source: Social Media)

उधमसिंह नगर: दो युवकों ने ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से 13.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है और पीड़ित युवक से रूपये लेने के बाद फर्जी वीजा और पासपोर्ट थमा दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Fraud Of Rs 13.50 Lakh In The Name Of Sending It To Australia

विदेश जाने के लिए अक्सर युवा गलत लोगों के संपर्क में आ जाते हैं और पैसे गँवा बैठते हैं ऐसा ही एक मामला यूएसनगर जनपद से आया है। यहाँ पर पीड़ित दर्शन सिंह निवासी वमनपुरी गदरपुर ने पुलिस को जानकारी दी है कि उसकी मुलाकात बिलासपुर के दो युवकों से हुई थी। दोनों ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के लिए पासपोर्ट और वीजा बनाकर देने का भरोसा दिया । जिसके बाद दर्शन सिंह ने 8 दिसंबर 2022 को दो लाख रुपये, 13 दिसंबर 2022 को दो लाख रुपये, 24 फरवरी 2023 को 1.50 लाख रुपये और 10 जुलाई 2023 को 7.20 लाख रुपये नकद लिए। बाद में दिल्ली पहुंचने पर उससे 98 हजार रुपये गूगल पे के जरिए लिए। इस प्रकार उसने कुल 13.50 लाख रुपये दे दिए।

दुबई में पासपोर्ट और वीजा निकला फर्जी

12 जुलाई 2023 की सुबह चार बजे वह दिल्ली एयरपोर्ट से दुबई के लिए रवाना हुआ। दुबई पहुंचने पर, एयरपोर्ट पर उसे रोक लिया गया और फर्जी वीजा का आरोप लगाकर उसे वापस भारत भेज दिया गया। जब उसने दोनों से संपर्क कर अपने पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने दस्तावेजों का दुरुपयोग कर जेल भिजवाने और हाथ-पांव तोड़कर मरवाने की धमकी दी। उसका कहना है कि उसे ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद पूरे रुपये देने थे, लेकिन उसे डरा-धमकाकर पहले ही रुपये वसूल कर लिए गए। दर्शन सिंह ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर अपने रुपये वापस दिलाने की मांग की है।