उत्तराखंड चम्पावतAnupriya Selected For The Post of Assistant Director in SAI

Uttarakhand: देश की सर्वोच्च खेल नीति संस्था में सहायक निदेशक बनी अनुप्रिया, क्रैक कर चुकी हैं UPSC

अनुप्रिया राय का देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में सहायक निदेशक के पद पर चयनित हुई हैं।

Assistant Director in SAI: Anupriya Selected For The Post of Assistant Director in SAI
Image: Anupriya Selected For The Post of Assistant Director in SAI (Source: Social Media)

चम्पावत: प्रदेश की बेटियां लगातार अपनी उपलब्धियों के बलबूते परिवार सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन करने में आगे हैं और साथ ही वे समाज के हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं। अनुप्रिया राय का देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में सहायक निदेशक के पद पर चयनित हुई हैं, इससे पूर्व उन्होंने एचपीएससी और यूपीएससी की परीक्षा भी भी उत्तीर्ण की है। वर्तमान में वे यूपीएससी सिविल सर्विसेज में चयनित होने के बाद भारतीय डाक सेवा के अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।

Anupriya Selected For The Post of Assistant Director in SAI

उत्तराखंड की होनहार बेटी ने बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जिससे उनका परिवार बेहद खुश है और साथ ही इससे पूरे प्रदेश का नाम रोशन हुआ है। लोहाघाट नगर के ग्राम कलीगांव की अनुप्रिया राय का चयन देश की सर्वोच्च खेल नीति नियामक संस्था, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) में सहायक निदेशक के पद पर हुआ है। इनके पिता मुकुल कुमार राय लोहाघाट उप जिला अस्पताल में चीफ फार्मासिस्ट हैं और माता किरन राय भी फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत हैं। बेटी की सफलता से पूरे क्षेत्र के लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। अनुप्रिया ने प्रारम्भिक शिक्षा चम्पावत के एबीसी अल्मा मैटर पब्लिक स्कूल से की उसके बाद उन्होंने जवाहर नवोदय विद्यालय से माध्यमिक शिक्षा प्राप्त की और फिर वर्ष 2016 में दिल्ली के डीपीएस स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा 95 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण करने के बाद उन्होंने खालसा कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की।

अनुप्रिया राय की उपलब्धियां

अनुप्रिया ने सर्वप्रथम वर्ष 2019 में दिल्ली विश्वविद्यालय में खालसा कॉलेज में इतिहास ओनर्स में टॉप किया। इसके बाद इन्होने वर्ष 2023 में हरियाणा राज्य लोक सेवा आयोग में चयनित होकर ये खंड विकास एवं पंचायती अधिकारी बने, फिर ये वर्ष 2023 में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर भारतीय डाक सेवा में चयनित हुए और अब इन्होने 2024 में भारतीय खेल प्राधिकरण में सहायक निदेशक के पद हांसिल किया है। उनकी इस उपलब्धि से सभी परिजन और क्षेत्रवासी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।