उत्तराखंड देहरादून130 Candidates Involved in Paper Leak Case Will Now Appear in The Examinations UKSSSC: पेपर लीक में डिबार हुए 375 अभ्यर्थी, 130 फिर हो रहे भर्तियों में शामिल.. हाईकोर्ट का आदेश पढ़िए पेपर लीक प्रकरणों में शामिल 375 अभ्यर्थियों को आरोपी मानते हुए डिबार किया गया था पर अब इनमें से 130 अभ्यर्थी विभिन्न परीक्षाओं में शामिल हो रहे हैं, आइये जानते हैं कैसे.. राज्य समीक्षा डेस्क Jun 26 2024 8:11PM Jun 26 2024 8:11PM 7204 रोजगार समाचारukssscउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Image: 130 Candidates Involved in Paper Leak Case Will Now Appear in The Examinations (Source: Social Media) देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पांच-पांच साल के लिए पेपर लीक प्रकरणों में आरोपी मानते हुए 375 छात्रों को डिबार किया हुआ था। इनमें से 130 अभ्यर्थियों की आगामी परीक्षाओं में शामिल होने के पीछे कारण यह है कि हाईकोर्ट ने उन्हें मुलजिम न मानते हुए स्टे दे दिया है।130 Candidates Involved in Paper Leak Case Will Now Appear in The Examinationsउत्तराखंड के दोनों आयोगों ने 375 अभ्यर्थियों को किसी भी परीक्षा में शामिल होने से प्रतिबंधित किया था। लेकिन इनमें से अधिकांश को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया क्योंकि पुलिस ने पेपर लीक में इन्हें मुलजिम नहीं बनाया था या तो इन्हें सरकारी गवाह बना लिया गया था या फिर पुलिस समय पर हाईकोर्ट में इनके नकल में शामिल होने का सबूत प्रस्तुत नहीं कर पाई। इन सभी आधार पर हाईकोर्ट से अभ्यर्थियों को राहत मिल गई थी। UKPSC ने एई भर्ती में आयोग ने 9 अभ्यर्थियों को डिबार किया था, जिनमें से छह को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया था और जेई भर्ती में 71 अभ्यर्थियों को डिबार किया था, जिनमें से 38 को हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया। जूनियर असिस्टेंट भर्ती में एक और एपीएस भर्ती में एक उम्मीदवार को डिबार किया था और पटवारी भर्ती में 44 उम्मीदवारों को डिबार किया था, जिनमें 21 को स्टे मिल गया। इस प्रकार UKPSC ने कुल 126 अभ्यर्थियों को डिबार किया, जिनमें से 65 हाईकोर्ट से स्टे पर हैं। ये अभ्यर्थी सशर्त भर्ती परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं।UKSSSC की आठ भर्तियों में 249 अभ्यर्थी हुए थे डिबारउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने विभिन्न भर्तियों में कुल 249 अभ्यर्थियों को पेपर लीक का आरोपी मानते हुए पांच-पांच साल के लिए डिबार किया था। इनमें स्नातक स्तरीय भर्ती में 112, वीपीडीओ भर्ती में 34, वन दरोगा ऑनलाइन भर्ती में 20, वन आरक्षी भर्ती में 47, सचिवालय रक्षक भर्ती में 14, तकनीशियन ग्रेड-2 भर्ती में छह, सहायक अध्यापक एलटी भर्ती में 15 और कनिष्ठ सहायक में एक अभ्यर्थी शामिल थे। इनमें से करीब 65 अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था, जिससे वे सशर्त भर्तियों में शामिल हो सकते हैं।आयोग के अध्यक्ष ने कहा कोर्ट में पेश करेंग सभी सबूतयूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जी.एस. मर्तोलिया ने कहा कि आंतरिक जांच के आधार पर ऐसे कई सबूत मिले हैं जो यह सिद्ध करते हैं कि डिबार किए गए अभ्यर्थी पेपर लीक में शामिल थे। इसलिए हमने यह निर्णय लिया है कि जल्द ही हाईकोर्ट के समक्ष सभी सबूत पेश किए जाएंगे ताकि इन अभ्यर्थियों का डिबार का आदेश जारी रहे। दूसरी ओर यूकेपीएससी के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा कि अभ्यर्थियों को हाईकोर्ट के आदेश के अधीन ही मौका मिला है और हम उसका अनुपालन करते हुए इन अभ्यर्थियों को परीक्षाओं में शामिल होने का मौका देते हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग उत्तराखंड लोक सेवा आयोग UKSSSC 130 Candidates Involved in Paper Leak uttarakhand uttarakhand-news latest news from uttarakhand समाज 08 Sep 2024 उत्तराखंड सरकार की 40 हजार आंगनबाड़ी कर्मियों को सौगात, रिटायरमेंट पर मिलेंगे लाख रुपये अपराध 08 Sep 2024 Uttarakhand News: थर्ड ईयर की छात्रा ने खाया जहर, MKP कालेज परिसर में मचा हड़कंप अपराध 08 Sep 2024 Uttarakhand News: BJP विधायक का भाई अवैध हथियारों के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर गिरफ्तार समाज 08 Sep 2024 उत्तराखंड: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 474 गांवों तक पहली बार पंहुचेगी सड़क, सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव मंदिर और आस्था 08 Sep 2024 Uttarakhand News: जागेश्वर धाम में नशे में धुत महिला का हंगामा, स्वयं को कहने लगी शिव अवतार.. देखिये प्रेरक कहानियां 08 Sep 2024 Uttarakhand News: मेहनत और लगन से मीनाक्षी पांडे ने पास किया CDS, सेना में बनीं लेफ्टिनेंट समाचार अपडेट: होम पेज उत्तराखंड समाचार कोरोना वायरस अपडेट मौसम समाचार उत्तराखंड में बर्फबारी वायरल विडियो क्राइम न्यूज परिवहन समाचार चुनाव अपडेट: उत्तराखंड चुनाव अपडेट उत्तराखंड की राजनीति स्टूडेंट कार्नर: रोजगार UKSSSC शिक्षा समाचार और भी... वन्यजीव सामाजिक सरोकार दुर्घटना समाचार खेल समाचार मनोरंजन
समाज 08 Sep 2024 उत्तराखंड सरकार की 40 हजार आंगनबाड़ी कर्मियों को सौगात, रिटायरमेंट पर मिलेंगे लाख रुपये
अपराध 08 Sep 2024 Uttarakhand News: BJP विधायक का भाई अवैध हथियारों के साथ इंटरनेशनल बॉर्डर पर गिरफ्तार
समाज 08 Sep 2024 उत्तराखंड: प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 474 गांवों तक पहली बार पंहुचेगी सड़क, सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव
मंदिर और आस्था 08 Sep 2024 Uttarakhand News: जागेश्वर धाम में नशे में धुत महिला का हंगामा, स्वयं को कहने लगी शिव अवतार.. देखिये
प्रेरक कहानियां 08 Sep 2024 Uttarakhand News: मेहनत और लगन से मीनाक्षी पांडे ने पास किया CDS, सेना में बनीं लेफ्टिनेंट