देहरादून: एसटीएफ के हिमाचल के स्मैक तस्कर को 1 किलो 200 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत 3 करोड़ 60 लाख रुपये बताई जा रही है, आरोपी यह स्मैक यूपी से लेकर आ रहा था।
STF Caught Smack Worth Rs 3.50 Crore From Dehradun
एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने थाना रायवाला क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से विंडलास रिवर वैली, हरिद्वार रोड पर एक सफल छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान तस्कर गजराज सिंह को गिरफ्तार किया गया जो कि सिरमौर हिमाचल प्रदेश का निवासी है। पूछताछ में गजराज ने खुलासा किया कि वह पकड़ी गई स्मैक को धामपुर, उत्तर प्रदेश से लाया था। बरेली के एक तस्कर ने धामपुर तक इस नशीले पदार्थ की आपूर्ति की थी और गजराज इसका वितरण पांवटा साहिब और देहरादून में अपने एजेंटों के माध्यम से करता था। एसटीएफ की पूछताछ में कई अन्य ड्रग्स तस्करों के नाम भी सामने आए हैं, जिनके खिलाफ आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इस साल पकड़े जा चुके हैं 36 तस्कर
एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि आरोपी पांवटा साहिब में पेंट के ब्रश बनाने का कार्य करता है। वह पिछले दो वर्षों से बरेली और धामपुर से स्मैक लाकर पांवटा साहिब और देहरादून में अपने नेटवर्क के लोगों को सप्लाई कर रहा था। उन्होंने आगे कहा कि एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इस साल अब तक 4.441 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, और 300 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। इसके अलावा 36 तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।